News Room Post

India vs Namibia T20 WC: नामीबिया के खिलाफ मैच में काली पट्टी पहनकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी! वजह जानते हैं आप?

नई दिल्ली। ICC T20 वर्ल्ड कप से भारत पहले ही भारत बाहर हो चुका है, लेकिन सोमवार को भारत और नामीबिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में उतरे सभी भारतीय खिलाड़ी जीत की उम्मीद के साथ उतरे हैं क्योंकि इसके बाद विराट कोहली की 20-20 क्रिकेट से कप्तानी खत्म सकती है। जिसका उन्होंने खुद ही एलान किया है। भारत और नामीबिया के बीच खेले गये मैच के दौरान भारतीय काली पट्टी में क्यों दिखाई दिए?

काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी ?

अगर आपने भारत और नामीबिया के बीच हो रहे मैच को ध्यान से देखा तो तो आपने पाया होगा कि भारत के सभी खिलाड़ी अपने हाथ के बाजू में काली पट्टी बांध कर मैदान में उतरे हैं। आखिर इसके पीछे क्या वजह है? दरअसल पिछले दिनों कोच तारक सिन्हा की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। उन्हीं के सम्मान में भारतीय खिलाड़ी काली पट्‌टी में दिखे।

तारक सिन्हा ने दिए हैं कई बड़े खिलाड़ी 

आपको बता दें कि 71 वर्ष के तारक सिन्हा ने भारतीय क्रिकेट को कई बड़े खिलाड़ी दिए हैं। जिसमें मौजूद टीम के हिस्सा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी हैं। इसके अलावा उन्होंने मनोज प्रभाकर, रमन लांबा, आशीष नेहरा, अतुल वासन, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा जैसे क्रिकेटरों को उन्होंने तैयार किया।आपको जानकर हैरानी होगी कि 5 दशक तक क्रिकेट से जुड़े रहे।

वहीं विराट कोहली ने टी20 से कप्तान पद से हटने का एलान कर दिया है। ऐसे में उनका कप्तान रहते नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच है। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा को टी20 टीम के कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

 

Exit mobile version