News Room Post

Shashi Tharoor on ICC world cup 2023 Venue: क्यों गरमाया वर्ल्ड कप मैच के वेन्यू पर सांसद शशि थरूर का पारा? जानें वजह

नई दिल्ली। आगामी 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा चुका है। वहीं आईसीसी की ओर से आज इसका शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें कौन-सी टीम का मैच किसके साथ होने जा रहा है। इसका पूरा ब्योरा दर्ज है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। यह मुकाबला पूरे 45 दिनों तक होगा। जिसमें अलग-अलग टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के ग्राउंड में होगा। वहीं, अब इस पूरे मसले को लेकर सवालों की बयार बहनी शुरू हो गई।

दरअसल, कांग्रेस नेता व तिरुवनंतपुरम से सांसद  शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,’यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम का #SportsHub, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, #WorldCup2023 फिक्स्चर सूची से गायब है। अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?

बता दें कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि वर्ल्ड कप के सभी निर्धारित मैच भारत में आयोजित होंगे। हालांकि, इससे पहले 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। मंगलवार को ही मैच के संदर्भ में पूरा शेड्यूल जारी किया गया था। वहीं,  15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला भी 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल 

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

Exit mobile version