News Room Post

IPL 2023: घुटने में चोट के बाद IPL के पहले मैच में MS Dhoni हिस्सा लेंगे या नहीं? CSK के मुख्य अधिकारी ने बताई अहम बात

नई दिल्ली। आज से आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। मैदान में एक साथ कई टीमें भिड़ने वाली हैं। आज पहला मुकाबला चैंपियन गुजरात टाइटंस  और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के मैच के साथ आईपीएल 2023 की शुरुआत होगी लेकिन मैच की शुरुआत से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए हैं। उनके मैच खेलने को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। मामले में अब सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन का बयान सामने आया है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिया बयान

महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई में अभ्यास के दौरान घुटनों में चोट लगी थी जिसके बाद वो गुरुवार को भी अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी से बचते हुए नजर आए। कहा जा रहा था कि चोट की वजह से धोनी मैच नहीं खेल सकते हैं, लेकिन सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मामले पर स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि जहां तक मुझे पता है तो महेंद्र सिंह धोनी  100 प्रतिशत खेल रहे हैं। इसके अलावा अभी तक मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। अगर चोट की वजह से धोनी नहीं खेल रहे होते तो  विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी डेवोन कॉन्वे या फिर अंबाती रायडू को दी जाती है और अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। और दूसरा ये कि फ्रेंचाइजी के पास धोनी के लेवल का विकेटकीपर नहीं है।

चोट को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश

आमतौर पर देखा गया है कि एमएस धोनी प्री-सीजन ट्रेनिंग में तो मेहनत करते हैं लेकिन मैच के शुरू होने के पहले के समय में वो खुद को रिलेक्स रखते हैं ताकि एनर्जी को बचा सके। वैसे भी धोनी अपनी चोट को बढ़ाना नहीं चाहते हैं इसलिए अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी से बचते दिखे। अगर चोट थोड़ी भी बढ़ती है तो टीम के लिए ये घाटे का सौदा होगा।

Exit mobile version