News Room Post

Rohit Sharma: क्या सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी होगी खत्म? 28 सेंकेंड के वीडियो से उठे कई तरह के सवाल

नई दिल्ली। सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में हलचल मच गई है। रोहित शर्मा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या वह सिडनी टेस्ट खेलेंगे या उनकी कप्तानी का अंत हो चुका है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक 28 सेकेंड के वीडियो ने इन अटकलों को और हवा दे दी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से बातचीत करते और उनकी पीठ थपथपाते दिखते हैं। इसके बाद जसप्रीत बुमराह शुभमन गिल से हाथ मिलाते हैं। पूरे वीडियो में रोहित शर्मा कहीं नजर नहीं आ रहे। इस वीडियो को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम इंडिया की कप्तानी अब जसप्रीत बुमराह को सौंप दी गई है और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

रोहित का सिडनी टेस्ट खेलना क्यों मुश्किल?

रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। इसके संकेत हेड कोच गौतम गंभीर के बयान और वीडियो में उनकी गैरमौजूदगी से मिलते हैं। सिडनी टेस्ट से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। गौतम गंभीर ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने से परहेज किया और रोहित शर्मा का नाम कंफर्म नहीं किया। गंभीर ने कहा कि प्लेइंग इलेवन का चयन पिच को देखकर किया जाएगा।

क्या यह रोहित के टेस्ट करियर का अंत है?

रोहित शर्मा को लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या मेलबर्न टेस्ट उनका आखिरी मैच साबित होगा। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वायरल वीडियो और गंभीर के बयान ने फैंस को चिंतित कर दिया है।

Exit mobile version