News Room Post

Virat-Kohli, IND vs AFG 3rd T20: क्या टी-20 फॉर्मेट में भारतीय सरजमीं पर आखिरी बार नीली जर्सी में दिखेंगे रोहित-विराट!

Virat-Kohli, IND vs AFG 3rd T20: ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कई खिलाड़ियों का भारतीय सरजमीं पर यह टी20 का आखिरी मुकाबला हो सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हुए आखिरी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि विराटऔर रोहित अब दुबारा टी20 में खेलते हुए नहीं दिखेंग.

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने करीब 14 महीने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से वापसी की। इस वापसी के साथ यह तय हो गया है कि कोहली जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे। बता दें कि भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैच की सीरीज खेल रही है। भारत में 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला किंग कोहली के पसंदीदा या कहे होमग्राउंड बेंगलुरु में खेला जाएगा। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास ये टी20 का आखिरी मुकाबला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कई खिलाड़ियों का भारतीय सरजमीं पर यह आखिरी टी20 मैच हो सकता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हुए आखिरी टी20 वर्ल्ड कप के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि विराट और रोहित अब दोबारा टी20 मैच खेलते हुए नहीं दिखेंगे। भारतीय चयनकर्ता अब नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं लेकिन हार्दिक पांड्या का बार-बार घायल होना और यंग खिलाड़ियों का उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं को रोहित और विराट को टीम में वापस लाना पड़ा।

इस वापसी से लगभग यह तय हो गया है कि ये दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे। लेकिन शायद उसके बाद ये भारतीय टीम से टी20 खेलते हुए ना दिखे। जून में होने वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को श्रीलंका और बांग्लादेश से टी20 खेलना और यह बहुत मुश्किल है कि ये दोनों खिलाड़ी इन छोटी टीम के खिलाफ खेलें। रोहित शर्मा अभी 36 साल के है, जबकि विराट कोहली 35 साल के है। आज के दौर में जब इतनी क्रिकेट खेली जा रही है, तब फिटनेस बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को खेलना आसान नहीं होता।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में  विराट कोहली का कैसा रहा है रिकॉर्ड

आईपीएल में विराट कोहली का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम रहा है। उन्होंने एक बार खुद इंटरव्यू में कहा था कि जब तक वह आईपीएल खेलेंगे वो सिर्फ बेंगलुरु की तरफ से ही खेलना चाहेंगे। बेंगलुरु के लोगों ने भी कोहली को खूब प्यार दिया है। ऐसे में जब कल विराट एक बार फिर इस मैदान पर उतरेंगे। तो दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक होगा, क्योंकि हो सकता है नीली जर्सी में विराट कोहली आखिरी बार टी20 खेलते हुए नजर आए। विराट कोहली ने इस मैदान पर अभी तक 5 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं और इन 5 मुकाबलों में उनके बल्ले से अभी तक 116 रन आए है और बेस्ट अभी तक इस मैदान पर 72* रन रहे है। ऐसे में कल विराट इस मैदान पर एक बड़ी पारी जरूर खेलना चाहेंगे।

भारत-अफगानिस्तान के बीच कल आखिरी मुकाबला

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच बुधवार को टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब कल आखिरी मैच जीतकर रोहित की सेना अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेंगी।

Exit mobile version