नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके। मगर अब उनके एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डॉक्टर ने शुभमन गिल को 10 से 14 दिन तक फुल रेस्ट की सलाह दी है। इसका मतलब यह है कि गिल दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे। एडिलेड में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारत की टीम कैनबरा में दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी जो कि गुलाबी गेंद से ही होगा। मगर टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार शुभमन गिल दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे।
गिल के डॉक्टर का कहना है कि उनको पूरी तरह रिकवर होने में अभी कुछ और समय लगेगा। आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान गिल को हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी। इसी चोट के चलते गिल पहले टेस्ट से बाहर हो गए। हालांकि पर्थ टेस्ट शुरू होने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि शुभमन गिल उसमें शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं इस खबर से शुभमन गिल के फैंस निराश हो गए हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 295 रनों से हराया। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की धरती पर इतनी बुरी से हराकर झंडा बुलंद कर दिया। अब इस शर्मनाक हार से बौखलाए ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी हार का बदला लेने के लिए नई रणनीति के साथ एडिलेड टेस्ट में खेलने उतरेंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करनी जरूरी है।