News Room Post

Ind Vs Zim: रोहित, कोहली, पंत और बुमराह के बिना भारत की युवा टीम ने दी जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहला मैच समाप्त हो गया है। इस मैच में केएल राहुल की कमान में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को हरा दिया है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मैच की शुरुआत से ही जिम्बाब्वे की टीम पर दवाब बनाए रखा। बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने युवा भारतीय टीम के सामने  190 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने  10 विकेट रहते जिम्बाब्वे को शिकस्त दी। बल्लेबाजी के दौरान एक तरफ जहां शिखर धवन ने 81 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने 82 रन बनाए पहले वनडे में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 

घातक गेंदबाजी से पस्त हुआ मेजबान

आज भारत के युवा गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। कई समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले धारधार गेंदबाज दीपक चाहर ने पहले ही मेजबान जिम्बाब्वे के दो विकेट पेवेलियन भेज दिए। इस हिसाब से उन्होंने इस मैच में महत्वपूर्ण तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज व टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे अक्षर पटेल ने भी अपने स्पैल में 3 विकेट हासिल कर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पस्त करने का काम किया। बाकी बचे हुए बल्लेबाजों को टीम के अन्य गेंदबाजों ने पेवेलियन भेज कर जिम्बाब्वे को 189 रनों पर ढेर कर दिया।

Exit mobile version