News Room Post

Women’s T20 WC: 12 फरवरी को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानिए कैसा है दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड और कब-कब हैं India के मुकाबले

Women's T20 WC

नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) का इंतजार अब खत्म हो गया है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत आज, शनिवार 10 फरवरी 2023 से हो रही है। महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup 2023) के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 26 फरवरी 2023 को केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। क्रिकेट के प्रेमियों को खासकर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में ज्यादा इंटरेस्ट होता है। ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि ये दोनों (भारत-पाकिस्तान) टीमें कब आमने सामने होगी। अगर आप भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने जा रहे मुकाबले को लेकर जोश से भरपूर हैं और जानना चाहते हैं कि कब ये दोनों ही मैदान में एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कब पाकिस्तान और भारत मुकाबले के लिए आमने सामने होंगे, दोनों ही टीमों में से किस टीम का पलड़ा भारी है और ये भी बताएंगे कि भारत के इस टूर्नामेंट (Women’s T20 WC) में मुकाबले कब-कब हैं…

इस दिन आमने सामने होगी भारत-पाक की टीम

महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 World Cup) आज शनिवार से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच भी मुकाबला होना है। भारत और पाक आने वाली 12 फरवरी तारीख को एक दूसरे से मैदान में भिड़ेंगे।

कब और कहां देखें ये मैच

भारत और पाकिस्तान की ये भिड़त आगामी 12 फरवरी को केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में होनी है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 6.30 बजे होगा जिसे आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी।

दोनों में कौन है ज्यादा ताकतवर

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 13 टी20 मैच हो चुके हैं जिनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। 13 में से 10 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं, बचे 3 मैच पाकिस्तान की झोली में गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत कब-कब उतरेगा मैदान में

भारत VS पाकिस्तान- 12 Feb 2023 को (शाम 6.30 बजे, केपटाउन में)

भारत VS वेस्टइंडीज- 15 Feb 2023 को (शाम 6.30 बजे, केपटाउन में)

भारत VS इंग्लैंड- 18 Feb 2023 को (शाम 6.30 बजे, गेकेबेरा में)

भारत VS आयरलैंड- 20 Feb 2023 को (शाम 6.30 बजे, गेकेबेरा में)

ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड

टीम इंडिया- हरमनप्रीत कौर (कप्तान)

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, देविका वैद्य,अंजलि सरवानी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

टीम पाकिस्तान- बिस्माह मारूफ (कप्तान)

तूबा हसन, आईशा नसीम, मुनीबा अली, ओमाइमा सोहेल, सिद्रा नवाज, आइमन अनवर, आलिया रियाज, फातिमा सना, जावेरिया खान, नाशरा संधु, निदा डार, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन।

Exit mobile version