News Room Post

India Won The World Cup T20 2024 : शानदार-जबर्दस्त-जिंदाबाद…भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप, आधी रात मनी दिवाली

नई दिल्ली। भारत ने टी20 वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। जिस पल का हर भारतीय को इंतजार था आज वो पल आ गया और 17 साल का सूखा खत्म हो गया। भारत ने इससे पहले 2007 में टी20 वर्ल्डकप जीता था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इससे पहले किसी भी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने चेज करते हुए 173 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने जीत के लिए जान लड़ा दी। 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे। कांटे की टक्कर के बीच समय ऐसा आया जब जीत लगभग भारत के हाथ से निकल गई थी और साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी हो गया था, मगर भारतीय शेरों ने दक्षिण अफ्रीका के मुंह से जीत छीन ली और खिताब पर कब्जा कर लिया। मैच का टर्निंग प्वाइंट सूर्य कुमार यादव द्वारा लिया गया मिलर का वो जबर्दस्त कैच था जो उन्होंने बाऊंड्री पर लिया।

इस कैच की बदौलत ही मैच का पासा पलट गया। आखिरी 6 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। हार्दिक पंडया ने आखिरी ओवर में महज 8 रन खर्च करके 2 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से फाइनल मैच में सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। वहीं, अक्षर पटेल ने भी 31 गेंदों पर बेहतरीन 47 रनों बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अक्षर ने अपनी पारी में 1 चौका और 4 छक्के लगाए। वहीं शिवम दुबे ने भी मात्र 16 गेंदों पर 27 रनों की तेज पारी खेली।

भारतीय टीम के नाम वर्ल्ड कप के 4 खिताब
भारतीय टीम के नाम अब 4 बार वर्ल्ड कप जीतने का खिताब दर्ज हो गया है। भारत ने 2 बार 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जबकि आज के मैच को मिलाकर 2 बार ही 2007 और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।

Exit mobile version