नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की आज सुबह स्वदेश वापसी हो गई है। टीम का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जबर्दस्त स्वागत किया गया। फैंस के साथ टीम के खिलाड़ियों में भी जोश हाई दिखा। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए।
Rohit Sharma & Surya Kumar Yadav dance Bhangra with the T20 World Cup 2024 trophy at ITC Maurya.#TeamIndia #IndianCricketTeam #Champions #T20WorldCup2024 #RohitSharma #SuryaKumarYadav #NTVSports pic.twitter.com/EX613kLKGK
— Ntv Sports (@ntvtelugusports) July 4, 2024
भारतीय टीम एयरपोर्ट से बस में सवार होकर होटल आईटीसी मौर्या पहुंची। होटल में पहले से ही उनके स्वागत के लिए ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। इस दौरान बस से उतरकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी भांगड़ा किया। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी ढोल की थाप सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और बस से उतरते ही तुरंत डांस करने लगे। इसके अलावा टीम के कई और खिलाड़ी भी डांस करते हुए नजर आए।
#WATCH | Indian Captain Rohit Sharma cuts a cake at ITC Maurya in Delhi to celebrate the ICC T20 World Cup victory. pic.twitter.com/mTE6jCaTPR
— ANI (@ANI) July 4, 2024
आईटीसी मौर्य होटल में टीम इंडिया के स्वागत के लिए एक खास केक भी तैयार किया गया था। इस केक को भारतीय टीम की जर्सी की थीम पर बनाया गया। होटल पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने इस स्पेशल केक को काटा।
#WATCH | Indian Cricket team Coach Rahul Dravid cuts a cake at ITC Maurya in Delhi to celebrate the ICC T20 World Cup victory. pic.twitter.com/ZXf0PQjy1U
— ANI (@ANI) July 4, 2024
इससे पहले भारतीय टीम की जीत का जश्न बारबाडोस से ही शुरू हो गया। बीसीसीआई ने फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ झूमते दिख रहे हैं। वहीं अन्य खिलाड़ी भी जीत की मस्ती में रंगे नज़र आ रहे हैं।
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 – By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिखे। आपको बता दें कि बारबाडोस में मौसम खराब होने के टीम इंडिया के खिलाड़ी वहीं फंस गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट भेजकर खिलाड़ियों की वतन वापसी करवाई।
Jubilation in the air 🥳
The #T20WorldCup Champions have arrived in New Delhi! 🛬
Presenting raw emotions of Captain @ImRo45 -led #TeamIndia's arrival filled with celebrations 👏👏 pic.twitter.com/EYrpJehjzj
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024