News Room Post

T20 World Champion Team India Returns Home : टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की हुई वतन वापसी, फैंस ने किया जबर्दस्त स्वागत, रोहित और सूर्या ने होटल के बाहर किया भांगड़ा

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम की आज सुबह स्वदेश वापसी हो गई है। टीम का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जबर्दस्त स्वागत किया गया। फैंस के साथ टीम के खिलाड़ियों में भी जोश हाई दिखा। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक खिलाड़ियों का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। इस दौरान कई खिलाड़ी ढोल की धुन पर थिरकते नजर आए।

भारतीय टीम एयरपोर्ट से बस में सवार होकर होटल आईटीसी मौर्या पहुंची। होटल में पहले से ही उनके स्वागत के लिए ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे। इस दौरान बस से उतरकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी भांगड़ा किया। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी ढोल की थाप सुनकर खुद को रोक नहीं पाए और बस से उतरते ही तुरंत डांस करने लगे। इसके अलावा टीम के कई और खिलाड़ी भी डांस करते हुए नजर आए।

आईटीसी मौर्य होटल में टीम इंडिया के स्वागत के लिए एक खास केक भी तैयार किया गया था। इस केक को भारतीय टीम की जर्सी की थीम पर बनाया गया। होटल पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने इस स्पेशल केक को काटा।

इससे पहले भारतीय टीम की जीत का जश्न बारबाडोस से ही शुरू हो गया। बीसीसीआई ने फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जश्न मनाते देखा जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ झूमते दिख रहे हैं। वहीं अन्य खिलाड़ी भी जीत की मस्ती में रंगे नज़र आ रहे हैं।

एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस अपनी टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दिखे। आपको बता दें कि बारबाडोस में मौसम खराब होने के टीम इंडिया के खिलाड़ी वहीं फंस गए थे। इसके बाद बीसीसीआई ने एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट भेजकर खिलाड़ियों की वतन वापसी करवाई।

Exit mobile version