News Room Post

ICC Cricket World Cup 2023: फाइनल-सेमीफाइनल में बारिश बनी विलेन, तो कैस होगा मैच?, जानिए क्या कहता है ICC का नियम

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर यानी बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच 2 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगाा। यहां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों मैच में विनिंग टीम टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आमने-सामने होगी। बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। हालांकि फैंस के मन कई तरह के प्रश्न है अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश विलेन बनी। तो इस स्थिति में मैच कैसे खेला जाएगा? या कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

जानिए क्या है आईसीसी का नियम

आईसीसी ने इसको लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश होती है इसके लिए एक-एक दिन रिजर्व डे तय किया गया है। यानी सेमीफाइनल के पहले मुकाबला में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश होती है तो फिर 16 नवंबर को मैच को पूरा करवाया जाएगा। वहीं 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा मैच रिजर्व डे 17 नवंबर को पूरा किया जाएगा। 19 नवंबर को विश्व कप के फाइनल मैच में बारिश होती है तब 20 नवंबर को रिजर्व डे में खेला जाएगा।

लेकिन रिज़व-डे के दिन भी बारिश होती है और मैच का परिणाम नहीं निकल पाए। तो फिर प्वाइंट टेबल में शीर्ष में रहने वाली टीम को फायदा मिलेगा। ज्ञात हो कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। बारिश के चलते मुकाबले को रिजर्व डे में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि विश्व कप के लीग मैच में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा। रोहित की सेना ने लीग मैच के सभी मैचों में जीत हासिल की। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी। दोनों टीम के बीच मुकाबला हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया था। कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन बनाए। टीम इंडिया ने कीवी टीम को हराकर मैच अपने नाम किया। इस मैच में कोहली ने शानदार 95 रन की पारी खेली थी। भारत अपने सभी मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप स्थान पर काबिज रही और सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह भी पक्की कर ली।

विश्व कप में न्यूजीलैंड के मुकाबले की बात करे तो 4 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को लीग मैच में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। न्यूजीलैंड टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर रही।



Exit mobile version