News Room Post

World Cup Semi Final Matches: पाकिस्तान के बाहर होते ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मैच तय, कीवी टीम से हिसाब चुकाने का रोहित के पास मौका

india and new zealand

नई दिल्ली। इंग्लैंड से मैच के दौरान लक्ष्य हासिल न करने और फिर पराजित होकर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही सेमीफाइनल की टीमें तय हो गई हैं। 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में होगा। इसके बाद 16 नवंबर को वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इन सेमीफाइनल मुकाबलों की विजेता टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 337 रन बना दिए। पाकिस्तान को सिर्फ 6.2 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करना था और ऐसा कतई संभव न था और न हुआ। पाकिस्तान के बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके थे।

इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच हारकर पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा है। 2011 में वो आखिरी बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा था। तब भारत से वो हारा था। इसके बाद 2015 में पाकिस्तान सेमीफाइनल से पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में बाहर हुआ। जबकि 2019 और इस बार ग्रुप के दौर से आगे नहीं जा सका। यही वो पाकिस्तान है, जिसने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1999 के वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की थी और इससे पहले 1992 में चैंपियन तक बन गया था। लेकिन इस बार बाबर आजम की टीम में वो आग नहीं दिखी, जो पहले पाकिस्तान की टीम में दिखती थी। इस तरह अब ग्रुप मैचों को जीतकर प्वॉइंट्स टेबल यानी अंक तालिका में भारत की टीम सबसे ऊपर है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का लाइनअप तय होने के साथ ही भारत के लिए बड़ी चुनौती भी खड़ी है। लगातार दूसरा ऐसा वर्ल्ड कप है, जब भारत की टीम को न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। ग्रुप मैच में हालांकि भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, लेकिन उसे अब सेमीफाइनल में कीवी टीम से पार पाना होगा। इसकी वजह ये है कि पिछली बार यानी 2019 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला हुआ था और तब भारतीय टीम हार गई थी। अब भारत के सामने मुंबई में कीवी टीम को हराकर बदला लेने का पूरा मौका है।

Exit mobile version