News Room Post

WPL Final 2024, Pitch Report: RCB या DC कौन जीतेगा आज फाइनल मैच, जानें फाइनल मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज एक महा मुकाबला खेल जाएगा. Women’s Premier League में आज रॉयल चैलेंज बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। Women’s Premier League के इतिहास में ना ही दिल्ली और ना ही बेंगलुरु ने कभी यह टाइटल जीता है। दोनों टीमों ने लीग मुकाबले और नॉकआउट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई है। दिल्ली कैपिटल ने लीग मैच में अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत सीधा फाइनल में जगह बनाई, वहीं  रॉयल चैलेंज बंगलौर ने एलिमिनेटर मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर की टिकट हासिल की। आरसीबी (RCB) अपने साथ मोमेंटम लेकर आ रही है क्योंकि उसने पिछले लगभग  सभी मुकाबले जीत कर फाइनल में आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम में से एक रही है।

फाइनल मुकाबले में कैसी रहेगी दिल्ली की पिच ?

फाइनल मुकाबले के लिए दिल्ली की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के मुफीद बनाई गई है।  इस मैदान पर पिछले खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो देखा गया है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। दूसरी पारी में भी पिच बहुत ज्यादा अच्छी नहीं होती गेंद नीची रहती है यानी कि बल्ले पर गेंद आसानी से नहीं आती।  ऐसे में टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी क्योंकि फाइनल का मुकाबला प्रेशर वाला मुकाबला होता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर देना चाहेंगी ताकि दूसरी टीम को प्रेशर में डाल सके।

अरुण जेटली स्टेडियम के क्या कहते हैं आंकड़े?

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 13 T20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मैच जीता वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने  9 मुकाबले जीते हैं। रिकॉर्ड देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इस मैदान पर रन का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। अब देखना होगा कि आरसीबी (RCB) या दिल्ली की टीम टॉस जीतकर क्या फैसला लेती है। लेकिन इतना तो तय है कि आज फैंस को एक शानदार मुकाबला दिल्ली के मैदान पर देखने को मिलेगा

मजे की बात बता दें कि मेंस टीम में ना दिल्ली की टीम आज तक कोई टाइटल जीती है और ना ही आरसीबी की टीम आज तक कोई टाइटल जीतने में कामयाब हो पाई है, ऐसे में 22 तारीख से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले दिल्ली और आरसीबी की टीम जीत दर्ज करके इतिहास रचना जरूर चाहेंगी और मेंस टीम को भी एक मोटिवेशन देंगी ताकि वह इस भी साल अच्छा प्रदर्शन करके आईपीएल की ट्रॉफी जीते। तो हो जाइए तैयार दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज एक पावर पैक में मुकाबला को देखने के लिए।

Exit mobile version