News Room Post

WTC Points Table: इधर इंदौर टेस्ट में बुरी तरह हारी भारत, उधर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची कंगारू टीम

India Vs Aus

नई दिल्ली। इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। कंगारुओं ने भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में बुरी तरह से हारा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मैच हरा दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के लिए महज 76 रने की जरूरत थी। जिससे उसने आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 78 रन बना लिए और भारत को 9 विकेट से मात दे दी। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपना खाता खोल दिया है और सीरीज 2-1 पर पहुंच दी है। इतना ही नहीं सीरीज में पहली जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ सकता है। जिसके बाद अब भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा। जिससे वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर भारत को फिर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के भरोसे रहना पड़ेगा।

आइए आपको बताते है कि भारत के इंदौर टेस्ट हारने के बाद पहले पायदान पर कौन सी टीम पहुंच गई है? साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल पॉइट्स में टीम इंडिया अब किस स्थान पर खिसक गई है। टेबल पॉइट्स में नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया 68.52 अंकों के फिर से पहले स्थान पर काबिज हो गई है। वहीं भारतीय टीम 60.29 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है।

वहीं श्रीलंका 53.33 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 52.38 प्वाइंट्स के साथ चौथे,  इंग्लैंड 46.97 अंक के साथ पांच पायदान पर है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम 38.1 अंक के साथ छठे नंबर है। वेस्टइंडीज 37.5 प्वाइंट्स के साथ 7वें, न्यूजीलैंड 27.27 अंक के साथ आठवें नंबर है।

बता दें कि चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने नागपुर टेस्ट एक पारी और 137 रनों जीता था। इसके बाद दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच में भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया था।

Exit mobile version