News Room Post

IND vs NZ: फ्री में उठा सकते हैं आप ODI मैच का लुत्फ, यहां जानिए पूरी जानकारी

नई दिल्ली। एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका के पसीने छुड़ाने के बाद अब भारत न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाने के लिए बेकरार है। उम्मीद से लबरेज भारतीय प्रशंसकों को विश्वास है कि जिस तरह श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों रनों का सैलाब बहाया था। खासकर जिस तरह विराट कोहली ने अपने बल्लों से रनों की बरसात करके श्रीलंकाई टीम के खिलाफ रनों का विशाल पहाड़ खड़ा करके कमाल कर किया था। कुछ ऐसा ही कमाल वो न्यूलीलैंड के खिलाफ कर दिखाएंगे। वहीं, विराट के इतर शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी ने भारतीय प्रशंसकों के विश्वास को दृढ़ किया है। लेकिन, 18 जनवरी को होने जा रहे मैच में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

भारतीय टीम जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेजडियम में न्यूजीलैंड को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उतरेगी, तो वहीं कीवी टीम टॉम लैथम की अगुवाई में भारत के खिलाफ अपना दम दिखाएगी। बता दें कि केन विलयमसन को आराम दिया गया है। उनकी जगह टीम की कमान टॉम लैथम को सौंपी गई। भारत का इतिहास रहा है कि कोई भी विदेशी टीम उन्हें घरेलू मैदान में हार का स्वाद नहीं चखा नहीं पाई है।

वहीं, अगर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें, तो बीते 34 सालों में न्यूजीलैंड और भारत के बीच 6 मैच हो चुके हैं, लेकिन कीवी एक भी मुकाबले में जीत नहीं दर्ज कर पाई है। ऐसे में बुधवार को होने जा रहे मुकाबले में कीवी अपनी हार का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाने में सफल रहती है की नहीं। यह तो फिलहाल कल के मैच के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन आइए उससे पहले आपको बताते चलें कि आप कैसे दोनों ही यह मैच लाइव देख सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच का लाइव प्रसारण आप टीवी पर स्टार स्पोर्टस में देख सकते हैं। इसके अलावा आप बिना किसी शुल्क के डीडी न्यूज और जियो टीवी पर देख सकते हैं। साथ ही आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर भी देख सकते हैं। ऐसे में अब किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version