News Room Post

PCB: ‘तुमने छोड़ा या उठाकर फेंके गए हो’.. PCB के अध्यक्ष नज़म सेठी के पद छोड़ने पर पाकिस्तानियों ने बखिया उधेड़ दी

nazam sethi pcb

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन नज़म सेठी ने मात्र 6 महीने तक बोर्ड की कुर्सी संभालने के बाद अलविदा कहने का फैसला किया है। वो अब पीसीबी के चैयरमेन के पद पर नहीं रहेंगे। इसकी जानकारी नज़म सेठी ने खुद एक ट्वीट के जरिए दी। इसको लेकर उन्होंने सरकार के आपस में चल रहे कलह को वजह बताया, कुछ ही समय बाद पीसीबी के चैयरमेन के पद के लिए चुनाव होने वाले थे उससे पहले उन्होंने ये बड़ा निर्णय किया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने रमीज़ रजा को पीसीबी के अध्यक्ष पद के लिए हराया था। अपने रिजाइन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीसीबी के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटने के बाद इस बोर्ड में स्थायी पद की तलाश नहीं करेंगे। सेठी ने कहा कि वह देश के शीर्ष राजनीतिक नेताओं – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच “विवाद का विषय” बिलकुल भी नहीं बनना चाहेंगे। इसीलिए वो इस पद को छोड़ रहे है।

उनके इस पद से हटने की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कई तरह से रिएक्शन दिए हैं, कुछ लोगों ने तो नज़म सेठी को जमकर ट्रोल भी किया है। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्रोल्स की प्रतिक्रिया को..

सब के सब एक ही थाली के चट्टे- बट्टे हो..

तुमने छोड़ा या उन्होंने उठाकर फेंका ?

इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती…

वैसे भी ज्यादा कुछ था नहीं आपके पास दिखाने को, प्लीज जाओ…

अब कल से इमरान खान के खिलाफ बोलना शुरू कर दो…

जबतक पाकिस्तान सरकार एंटी इंडिया पॉलिसी नहीं छोड़ेगी तबतक ऐसा ही रहेगा..

अंगूर खट्टे हैं ? अरे नहीं, जहरीले है..

तो देखा आपने कैसे पाकिस्तान के ही ट्विटर यूजर्स ने नज़म सेठी के इस फैसले पर कैसे उन्हें ट्रोल किया है। वैसे उनकी इस घोषणा से जका अशरफ के फिर से पीसीबी चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद को उनका ऐसे वक्त में छोड़ना विश्व कप से पहले और एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। देखना होगा कि अगले अध्यक्ष के रूप में किसको पीसीबी की कुर्सी प्राप्त होती है।

Exit mobile version