नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमेन नज़म सेठी ने मात्र 6 महीने तक बोर्ड की कुर्सी संभालने के बाद अलविदा कहने का फैसला किया है। वो अब पीसीबी के चैयरमेन के पद पर नहीं रहेंगे। इसकी जानकारी नज़म सेठी ने खुद एक ट्वीट के जरिए दी। इसको लेकर उन्होंने सरकार के आपस में चल रहे कलह को वजह बताया, कुछ ही समय बाद पीसीबी के चैयरमेन के पद के लिए चुनाव होने वाले थे उससे पहले उन्होंने ये बड़ा निर्णय किया है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने रमीज़ रजा को पीसीबी के अध्यक्ष पद के लिए हराया था। अपने रिजाइन की खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीसीबी के अगले अध्यक्ष की दौड़ से हटने के बाद इस बोर्ड में स्थायी पद की तलाश नहीं करेंगे। सेठी ने कहा कि वह देश के शीर्ष राजनीतिक नेताओं – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष आसिफ जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच “विवाद का विषय” बिलकुल भी नहीं बनना चाहेंगे। इसीलिए वो इस पद को छोड़ रहे है।
Salaam everyone! I don’t want to be a bone of contention between Asif Zardari and Shehbaz Sharif. Such instability and uncertainty is not good for PCB. Under the circumstances I am not a candidate for Chairmanship of PCB. Good luck to all stakeholders.
— Najam Sethi (@najamsethi) June 19, 2023
उनके इस पद से हटने की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ने कई तरह से रिएक्शन दिए हैं, कुछ लोगों ने तो नज़म सेठी को जमकर ट्रोल भी किया है। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ ट्रोल्स की प्रतिक्रिया को..
सब के सब एक ही थाली के चट्टे- बट्टे हो..
Tuh pain na e paish kr saarey ik e thaali k khanzeeer ho sb
— ??JuTT SaaB Italy (PTi)?? (@Qasim_J_Jutt) June 19, 2023
तुमने छोड़ा या उन्होंने उठाकर फेंका ?
o bhai bus kar de unhun ne utha kar bahar phainka ha
— Shahid Cheema (@ShahidHumayun_C) June 20, 2023
इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती…
Removing you from this post is the only good news we will hear after regime change . Anyone can come but not you
— imran (@imran050219) June 19, 2023
वैसे भी ज्यादा कुछ था नहीं आपके पास दिखाने को, प्लीज जाओ…
Besides delivering empty threats to BCCI , and restoring Sui Gas and Wapda like teams, you don’t have much to show for Mr. Sethi.
Please get lost and stay lost.— سلمان (@cemperfi) June 19, 2023
अब कल से इमरान खान के खिलाफ बोलना शुरू कर दो…
Now start barking against Imran khan from tomorrow.
— کامران (@Behindyoukptaan) June 19, 2023
जबतक पाकिस्तान सरकार एंटी इंडिया पॉलिसी नहीं छोड़ेगी तबतक ऐसा ही रहेगा..
Unless Pakistan changes it’s anti India policy, Pakistan will continue to suffer heavily not only in cricket but also in economics, trade, peace, progress and in international diplomacy and standing in the world.
— Dr. K. Khan (@DrTausifKamalK1) June 19, 2023
अंगूर खट्टे हैं ? अरे नहीं, जहरीले है..
Grapes are sour … nah … guess poisness ?
— Khan (@Pakhtoonx10) June 20, 2023
तो देखा आपने कैसे पाकिस्तान के ही ट्विटर यूजर्स ने नज़म सेठी के इस फैसले पर कैसे उन्हें ट्रोल किया है। वैसे उनकी इस घोषणा से जका अशरफ के फिर से पीसीबी चेयरमैन बनने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद को उनका ऐसे वक्त में छोड़ना विश्व कप से पहले और एशिया कप से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। देखना होगा कि अगले अध्यक्ष के रूप में किसको पीसीबी की कुर्सी प्राप्त होती है।