News Room Post

India Vs England: बड़े भाई को छोटे भाई का सहारा, क्रुणाल और हार्दिक पांड्या के वीडियो देखकर आप हो जाएंगे इमोशनल

Hardik Pandya Krunal Pandya

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज पुणे में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम का हिस्सा बने हैं क्रुणाल पांड्या। क्रुणाल पांड्या का यह वनडे मैच में भारतीय टीम में डेब्यु था। यह उनके लिए काफी भावुक पल था। क्योंकि क्रुणाल के भाई हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय से भारतीय वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को अभी तक भारतीय टीम की कैप को पहनने का मौका नहीं मिला था। आज जब मैदान पर क्रुणाल पांड्या के नाम की घोषणा टीम के सदस्य के रूप में की गई तो उनके लिए एक भावुक क्षण था लेकिन इससे भी भावुक क्षण था जब उनको यह टोपी अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या के हाथों मिली। इसके बाद दोनों भाई भावुक हो घए और एक दुसरे को गले लगा लिया। क्रुणाल ने अपनी टोपी आसमान की तरफ भी दिखाई। हाल ही में इनके पिता का देहांत हुआ है। ऐसे में क्रुणाल अपने पिता को याद करके भावुक हो रहे थे कि अगर वह होते और अपने दोनों बेटे को एक साथ भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलते मैदान पर देखते तो उन्हें कितनी खुशी होती।

इसके बाद बारी आई भारत के लिए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरने की। हार्दिक पांड्या का बल्ला मैदान पर नहीं चला और वह सस्ते में पवेलियन लौटे तो मैदान पर केएल राहुल का साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या आए। भारत की स्थिति तब बेहद खराब थी। फिर इन दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी।

क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया वह भी 26 गेंदों में। ऐसा करनेवाले वह 15 वें भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ा हो। इसके साथ ही क्रुणाल के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया। क्रुणाल डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।


क्रुणाल पांड्या इस पारी के बाद जब वापस पहुंचे तो उनसे इसको लेकर सवाल किया गया लेकिन वह भावुक हो उठे। वह इस मामले में कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। उनका गला भर्रा गया था। उन्होंने अपनी इस पारी को अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया। मुरली कार्तिक जब क्रुणाल से उनके इस आतिशी पारी के बारे में पूछ रहे थे तो वह भावुक हो गए और उन्होंने इस बातचीत को यहीं खत्म करने का इशारा कर दिया।


इसके बाद छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने गले लगाकर क्रुणाल पांड्या को ढांढस बंधाया। बीसीसीआई ने दोनों भाई के इस इमोशनल वीडियो को जारी किया है।

जब हार्दिक पांड्या ने दी भारतीय टीम की टोपी तो भावुक हो गए थे क्रुणाल पांड्या


जब क्रुणाल के अर्धशतक के बाद भावुक हो गए हार्दिक पांड्या

Exit mobile version