News Room Post

Yuvraj Singh: सोशल मीडिया पर जातिगत कमेंट के मामले में युवराज सिंह अरेस्ट, तुरंत जमानत पर हुए रिहा

नई दिल्ली। अनुसूचित जाति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में उनकी गिरफ्तारी हुई। हालांकि, उन्हें औपचारिक जमानत पर रिहा कर दिया गया। युवराज पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल की जाति को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

हांसी पुलिस के DSP विनोद शंकर ने बताया कि क्रिकेटर युवराज सिंह को केस की जांच में शामिल करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पहले भी उन्हें दो बार जांच में शामिल किया जा चुका है। पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश पर काम किया है और युवराज को बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया।

दरअसल युवराज पर आरोप है कि उन्होंने बीते साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल पर अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी. युवराज सिंह हाई कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ पहुंचे थे। जहां पर हिसार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनसे पूछताछ की है। सोशल एक्टिविस्ट रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में एससी एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करवाया था। जिसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए हांसी थाने बुलाया गया था। हालांकि एक साल  से ज्यादा पुराने इस मामले पर युवराज सिंह को फौरन जमानत भी दे दी गई है। हाईकोर्ट के आदेशों पर युवराज सिंह को औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया है।

Exit mobile version