News Room Post

पहले वनडे के लिए धर्मशाला जाते समय मास्क पहने देखे गए चहल

नई दिल्ली। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए आयोजनस्थल पर जाते समय मास्क पहने हुए दिखाई दिए। चहल ने मंगलवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह धर्मशाला जाते समय नई दिल्ली हवाईअड्डे पर मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए चहल ने यह मास्क पहना है।

दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर भारत पहुंचने से पहले ही यह कह चुके हैं कि वे मैच जरूर खेलेंगे, लेकिन खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस के डर के कारण उनकी टीम के खिलाड़ी हाथ मिलाने के रिवाज से बचने की कोशिश करेंगे।

इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी श्रीलंकाई दौरे पर खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका को 12 मार्च से भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होगा। भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है।

Exit mobile version