News Room Post

Heath Streak: जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली झूठी, इस खिलाड़ी ने बताई सच्चाई

Heath Streak Passed Away

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। न्यूज एंजेसी ANI ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। 49 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर (Heath Streak) ने आखिरी सांस ली। बताया गया कि कैंसर से जंग लड़ते हुए हीथ स्ट्रीक (Heath) का निधन हुआ। कई मीडिया चैनलों-वेबसाइटों में हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर चलाई गई। हालांकि अब जो जानकारी सामने आ रही है वो कुछ और ही है…

ANI के ट्वीट के साथ ही सोशल मीडिया पर भी बताया जा रहा था कि जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें कोलन और लिवर कैंसर था। इसके लिए वो साउथ अफ्रीका में अपना इलाज करा रहे थे। हालांकि बीते दिन 22 अगस्त, मंगलवार को खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक कैंसर से जंग हार गए और उनका निधन हो गया लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि क्रिकेटर का निधन नहीं हुआ है वो जिंदा है।

यहां देखें ANI का वो ट्वीट

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेलने वाले हीथ स्ट्रीक टीम के दिग्गज खिलाड़ी (Heath Streak 49) हैं। हीथ स्ट्रीक महज 49 साल के हैं। गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरने वाले हीथ स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट चटके (खिलाड़ी आउट किए) हैं। इन 216 विकेट में 16 बार एक पारी में 4 विकेट और 7 बार एक पारी में 5 खिलाड़ियों के विकेट चटकाने का कमाल किया है। टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी हीथ स्ट्रीक शानदार प्रदर्शन दिखा चुके हैं। ऐसे में उनके निधन की खबर से सभी हैरान थे लेकिन अब जिम्बाब्वे की टीम के ही पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने इसकी सच्चाई बताई है। अपने ट्विटर हैंडल पर हेनरी ओलोंगा ने एक ट्वीट किया है जिसके मुताबिक, हीथ स्ट्रीक जिंदा है।

कप्तानी में ऐसा रहा हीथ स्ट्रीक का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हीथ स्ट्रीक को साल 2000 में टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान के तौर पर चुना गया था। अपनी कप्तानी में हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे की टीम को 21 टेस्ट मैचों में से 4 में विजेता बनाया था। 6 मैच ड्रा रहे। वहीं, 11 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हीथ स्ट्रीक ने वनडे मुकाबले में 68 मैचों की कप्तानी की और इन मैचों में से 18 में जीत हासिल की और 47 में हार झेली।

Exit mobile version