News Room Post

रियलमी के आज 2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में होंगे लॉन्च, जानें खासियत

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी (Smart phone Company) रियलमी (Realme) भारतीय बाजार (Indian Market) में आज अपने 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी 2 बजटफोन Realme C15 और Realme C12 को लॉन्च करेगी। दोनों फोन आज दोपहर 12:30 बजे एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च (Phone Launch) किया जाएगा।

कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में पेश करेगी और ये कई बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आएंगे। कंपनी इन दोनों फोन को इंडोनेशिया में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है। लाइव स्ट्रीमिंग को रियलमी इंडिया की वेबसाइट और ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

कीमत

इन दोनों फोन को कंपनी किस कीमत के साथ लॉन्च करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। हालांकि, इंडोनेशिया में दोनों फोन्स की कीमत के आधार पर कहा जा सकता है कि रियलमी C15 करीब 10 हजार रुपये और रियलमी C12 करीब 9 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आ सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेकेशन के साथ आने वाले इस फोन में 88.7 का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। 4जीबी तक के रैम के साथ आने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 SoC प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा और बैटरी

कमरे की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। वहीं, बैटरी की बात करें तो 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।

Exit mobile version