News Room Post

Recharge Offers: Jio का धांसू ऑफर, फ्री कॉल्स और SMS के साथ 3 महीने Disney+ Hotstar एकदम मुफ्त

Recharge Offers: अगर आप भी महीने की शुरुआत में इसी समस्या से जूझते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतर Reliance Jio के ऐसे प्रीपेड प्लान जिसके साथ आपको तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Recharge Jio

नई दिल्ली। वैसे तो जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी कई टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं लेकिन कई बार  मोबाइल रिचार्ज करना आपको सोच में डाल देता है। वजह है रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाली सुविधा। जैसे की कई कंपनियां महीने भर के रिचार्ज प्लान के साथ में फ्री SMS और कॉलिंग की सुविधा देती है। तो वहीं कुछ कंपनियां इन सुविधाओं के साथ ही हमें फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन देती है। ऐसे में किस कंपनी का प्लान सस्ता और बेहतर है ये देखना भी जरूरी हो जाता है। अगर आप भी महीने की शुरुआत में इसी समस्या से जूझते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतर Reliance Jio के ऐसे प्रीपेड प्लान जिसके साथ आपको तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Reliance Jio के अब तक के सभी मौजूदा प्रीपेड प्लान जो Disney+ Hotstar मोबाइल बेनिफिट के साथ मिलते हैं वो एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। हालांकि ये यूजर्स की पसंद की तुलना मे महंगे ज्यादा होते हैं। वहीं, अब कंपनी ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हाल ही में चार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिनके साथ आपको तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जियो द्वारा लॉन्च किए गए ये नए चार प्लान पहले के मुकाबले सस्ते भी हैं। बात इनकी कीमत की करें तो वो इस प्रकार है। ये प्लान 151 रुपये, 333 रुपये, 583 रुपये और 783 रुपये के हैं।

डिटेल में जानिए चारों प्लान

रिलायंस जियो 151 रुपये का प्रीपेड प्लान- रिलायंस जियो के 151 रुपये का प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 8GB डेटा मिलता है। इस प्लान की सुविधा लेने के लिए यूजर्स को एक्टिव बेस प्लान की भी जरूरत होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

333 रुपये का प्रीपेड प्लान- रिलायंस जियो के 333 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को डेली यानी हर दिन 1.5GB का डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए डेली 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में भी Disney+ Hotstar Mobile के तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ ही जियो ऐप्स भी दिए जाएंगे। जो नए ग्राहक होंगे उन्हें इस प्लान के साथ प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाएगा।

583 रुपये और 783 रुपये के प्लान- 583 रुपये के प्लान और जियो के 783 रुपये के प्रीपेड प्लान, 333 रुपये के प्लान की तरह ही है। हालांकि वैलिडिटी अलग है। 583 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की रहती है, जबकि 783 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यहां ध्यान में रखें कि इन दो प्लान के साथ प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री में नहीं दिया जाएगा साथ ही नए यूजर्स से प्राइम मेंबरशिप के लिए 100 रुपये का भी शुल्क लिया जाता है। वहीं, इंडस्ट्री में फिलहाल कोई भी प्रीपेड प्लान में यूजर्स को तीन महीने के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन नहीं देता।

Exit mobile version