News Room Post

Tiktok Banned In Canada : भारत के बाद अब कनाडा में भी बैन किए गए चायनीज ऐप, TikTok हटाया गया, बताया ये कारण

नई दिल्ली। कुछ समय पहले भारत में चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया था सब्जी और टिकटॉक भी शामिल थे। अब भारत के बाद कनाडा ने भी चायनीज ऐप टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। कनाडा ने सोमवार को ये घोषणा की है। कनाडा ने ये बैन सरकार द्वारा जारी डिवाइसों पर लगाया है। कनाडा ने कहा है कि ये बैन गोपनीयता और सुरक्षा के लिए अस्वीकार्य है और जोखिम से भरा है। ये जानकारी रॉयटर्स के हवाले से दी गई है।  कनाडा सरकार की ओर से जारी बयान की मुताबिक, टिकटॉक पर लगाया गया ये बैन 28 फरवरी से प्रभावी होगा। इसके प्रभावी होने से सरकार की ओर से जारी मोबाइल डिवाइसों से टिकटॉक को हटा दिया जाएगा। कनाडा सरकार ने साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया है।

आपको बता दें कि भारत और कनाडा और भारत कोई पहले ऐसे देश नहीं है जहां ये काम किया गया है। टिकटॉक को लेकर कई देशों में खींचतान जैसी खबरें आईं हैं। हाल ही में अमेरिका में भी टिकटॉक के खिलाफ कनाडा जैसी ही कार्रवाई सामने आई थी। यूरोपीय आयोग की तरफ से अपने डिवाइसों से टिकटॉक को बैन कर दिया गया था। दरअसल अमेरिका इस बात को लेकर परेशान था कि चीन की सरकार टिकटॉक यूजर्स की निजी जानकारी सौंपने के लिए टिकटॉक को मजबूर कर सकती हैं। यह यूजर्स की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि इस बारे में कनाडा द्वारा लिए गए फैसले के बाद ये खबरें भी सामने आईं हैं कि टिकटॉक के प्रवक्ता इस फैसले से हैरान हैं और उनका कहना है कि कनाडा ने कंपनी के साथ बिना किसी बातचीत के ये फैसला किया गया है।

Exit mobile version