News Room Post

OpenAI: सैम ऑल्टमैन को हटाने के बाद चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी में 505 कर्मचारियों के बागी तेवर, बोर्ड भंग न करने पर सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी

openai

वॉशिंगटन। चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई से सीईओ सैम ऑल्टमैन की छुट्टी और फिर प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन के इस्तीफे के बाद हंगामा मचा हुआ है। सीएनएन ने खबर दी है कि ओपनएआई के 505 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने की बात कही है। इनमें सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद तदर्थ तौर पर सीईओ बनाई गईं भारतीय मूल की मीरा मुराती भी शामिल हैं। इस्तीफे की चेतावनी देने वाली कर्मचारियों ने ओपनएआई के बोर्ड मेंबर्स को हटाने की मांग रखी है। ओपनएआई के कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी न की गई, तो वे समूह में इस्तीफा देंगे और माइक्रोसॉफ्ट की एआई टीम को ज्वॉइन कर लेंगे। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सोमवार को ही जानकारी दी थी कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को कंपनी के एआई वेंचर के साथ जोड़ा जा रहा है।

सैम ऑल्टमैन ओपनएआई के संस्थापकों में रहे हैं। 17 नवंबर को अचानक ओपनएआई के बोर्ड ने उनको सीईओ पद से हटाने का फैसला कर लिया। एक जूम मीटिंग में सैम ऑल्टमैन को शामिल कर कंपनी से उनकी छुट्टी किए जाने की जानकारी दी गई। ओपनएआई के बोर्ड का आरोप था कि सैम ऑल्टमैन नाकाबिल हैं और कंपनी उनपर भरोसा नहीं कर पा रही है। इसके बाद ओपनएआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी पद से इस्तीफा देकर ओपनएआई से अलग हो गए। अब जिस तरह 505 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है, उससे साफ हो गया है कि ओपनएआई में सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन के काम की सराहना करने वाले कर्मचारियों की कितनी बड़ी तादाद है। जिस तरह से सैम ऑल्टमैन को हटाया गया और ग्रेग ब्रॉकमैन ने इस्तीफा दिया, उससे कर्मचारी बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। अगर कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा देते हैं, तो इससे माइक्रोसॉफ्ट का काफी फायदा होने के आसार हैं।

ओपनएआई ने सीईओ पद से अचानक सैम ऑल्टमैन को हटा दिया था।

इससे पहले रविवार को ये खबर आई थी कि ओपनएआई के कर्मचारियों में असंतोष को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने एक बार फिर सैम ऑल्टमैन की वापसी की कोशिश शुरू की है, लेकिन फिर एक नए सीईओ की नियुक्ति कर दी गई थी। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन को अपनी कंपनी से जोड़ने का एलान कर दिया था। इससे सैम और ग्रेग के वापस ओपनएआई में जाने की खबरों के महज अफवाह होने की पुष्टि हो गई थी। अब सबकी नजर इस पर है कि ओपनएआई अपने कर्मचारियों की नाराजगी को दूर कर पाता है या वे सामूहिक इस्तीफा देकर कंपनी को जोर का झटका देते हैं।

Exit mobile version