News Room Post

Flipkart: Swiggy और Zomato के बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी दिया यूजर्स को तगड़ा झटका, शुरू किया प्लेटफॉर्म चार्ज, खरीददारों की जेब पड़ेगा असर

नई दिल्ली। स्विगी और जोमैटो के बाद अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भी अपने यूजर्स पर नया चार्ज लागू कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने 17 अगस्त से अपने प्लेटफॉर्म पर की जाने वाली हर खरीदारी पर 3 रुपये का प्लेटफॉर्म चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है। यह चार्ज फ्लिपकार्ट के सभी यूजर्स पर लागू होगा, चाहे वे स्टैंडर्ड हों या प्लस मेंबर्स। हालांकि, 10,000 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर यह चार्ज नहीं लिया जाएगा।फ्लिपकार्ट ने कहा है कि यह चार्ज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म को और अधिक कुशलतापूर्वक संचालित करने और उसमें निरंतर सुधार लाने के लिए लिया जा रहा है। यह चार्ज फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी क्लियरट्रिप और ग्रॉसरी पर लागू नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि इस छोटे से चार्ज से उन्हें प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

दूसरी कंपनियों की स्थिति

फ्लिपकार्ट से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स स्विगी और जोमैटो ने भी प्लेटफॉर्म चार्ज लागू किया था, जिसे हाल ही में बढ़ाकर 6 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया गया है। इसके अलावा, Blinkit और Zepto जैसी कंपनियां भी यूजर्स से 4 से 10 रुपये तक का प्लेटफॉर्म या हैंडलिंग चार्ज ले रही हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी अमेजन फिलहाल अपने यूजर्स से किसी भी प्रकार का प्लेटफॉर्म चार्ज नहीं ले रही है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि भविष्य में अमेजन भी इस चार्ज को लागू कर सकती है।

कितना प्रभावी होगा नया चार्ज?

फ्लिपकार्ट के इस नए चार्ज का मतलब है कि 10,000 रुपये से कम के किसी भी सामान की खरीदारी पर यूजर्स को 3 रुपये अतिरिक्त खर्च करना होगा। भले ही यह रकम मामूली लगे, लेकिन इसका कंपनी पर बड़ा असर हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर हर दिन हजारों ऑर्डर्स किए जाते हैं, और इस छोटे से चार्ज के माध्यम से कंपनी को बड़ा लाभ हो सकता है। इस नए चार्ज के लागू होने के बाद फ्लिपकार्ट के यूजर्स को थोड़ी अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी, लेकिन कंपनी का मानना है कि इससे उनके प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता और सेवाओं में सुधार आएगा।

Exit mobile version