News Room Post

Facebook: ट्विटर के बाद फेसबुक अकाउंट को भी करा सकेंगे वेरिफाइड, बस देने होंगे हर महीने इतने पैसे

whatsapp instagram facebook messenger

नई दिल्ली। अगर आप फेसबुक (Facebook) चलाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (META) ने इंडिया (INDIA) में वेरीफाइड अकाउंट सर्विस को शुरू कर दिया है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट पर ब्लू टिक दिखे तो आप ये सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस हर महीने अपने जेब से कुछ पैसे चुकाने होंगे। फेसबुक पर वेरीफाइड सर्विस की सुविधा अभी केवल मोबाइल ऐप के लिए लांच कि गई है। वेब वर्जन पर ये सुविधा पाने के लिए अभी कुछ समय इंतजार करना होगा…

फेसबुक का वेरीफाइड अकाउंट सर्विस (Facebook verified account subscription) जब वेब वर्जन में शुरू होगा तो इसके लिए यूजर्स को 599 रूपए हर महीने देने पड़ सकते हैं। वहीं, अभी मोबाइल यूज में IOS और एंड्रॉयड पर इस सुविधा को शुरू किया गया है। अभी जो वेरीफाइड अकाउंट सर्विस शुरू की है इसके लिए आईओएस और एंड्रॉयड चलाने वालों को 699 रूपए हर महीने देने पड़ेंगे। अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट को वेरीफाई कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपनी सरकारी आईडी इस्तेमाल करना पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक से पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारत में वेरीफाइड अकाउंट सर्विस को शुरू किया है। जब दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर इंडिया को खरीदा था तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो ट्वीटर इस्तेमाल करने के लिए पैसे ले सकते हैं। और हुआ भी कुछ ऐसे ही…एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) पर ब्लू वेरीफाई टिक के लिए 900 रूपए महीना चार्ज करना शुरू कर दिया है।

वहीं, अगर ट्विटर वेब वर्जन पर आप ब्लू टिक चाहते हैं तो आपको इसके लिए 650 रूपए हर महीने चुकाने होंगे। अब ट्विटर के नक्शे कदम पर फेसबुक ने भी वेरीफाइड अकाउंट सर्विस को शुरू कर दिया है।

Exit mobile version