नई दिल्ली। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 398 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को कई शानदार सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें Disney+ Hotstar का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। यह कदम एयरटेल द्वारा ग्राहकों को लुभाने और अपनी यूजरबेस को बढ़ाने की कोशिश के तहत उठाया गया है।
398 रुपये के प्लान में क्या है खास?
इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, 5G स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही, 28 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल एडिशन मुफ्त में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, हर दिन 100 फ्री SMS भी दिए जाएंगे।
🚨Bharti Airtel New Rs 398 Prepaid Plan:
– 28 Days, 2GB of daily data, Unlimited calling, 100 SMS/day, and 5G.
– Disney+ Hotstar Mobile #Airtel #5G— Tanay Singh Thakur (@TanaysinghT) December 12, 2024
एयरटेल के अन्य प्रीपेड प्लान
379 रुपये का प्लान: पूरे एक महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और 100 फ्री SMS।
349 रुपये का प्लान: 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और 100 फ्री SMS।
355 रुपये का प्लान: कुल 30 दिनों की वैधता, 25GB डेटा बिना किसी डेली लिमिट, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS।
Jio की चुनौती
एयरटेल के इस कदम को Jio के हालिया प्रीपेड प्लान के जवाब के रूप में देखा जा रहा है। Jio ने नए साल पर 200 दिनों की वैधता के साथ एक प्लान लॉन्च किया था। दोनों कंपनियां जुलाई में टैरिफ बढ़ाने के बाद ग्राहकों की संख्या में आई गिरावट को संभालने के लिए नए-नए ऑफर्स पेश कर रही हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में मुकाबला तेज
एयरटेल और Jio की कोशिशें इस बात का संकेत हैं कि टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को बेहतर सेवाओं और आकर्षक ऑफर्स के जरिए बनाए रखने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं।