News Room Post

Amazon Planning Lays Off : अपने इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी करने जा रही Amazon, एक झटके में 9000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

सैन फ्रांसिस्को। इन दिनों आईटी सेक्टर में मंदी देखी जा रही है। जिसके चलते पहले गूगल, मेटा और अब अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक बार फिर छंटनी की बड़ी घोषणा कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी की योजना अगले कुछ हफ्तों में 9,000 और नौकरियों को खत्म करने की है। इससे पहले कंपनी ने 18000 कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की जानकारी साझा की थी।


आपको बता दें कि अमेजन की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगर देखा जाए तो कंपनी ने कुछ ही महीनों में 25 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। पहले राउंड में 18000 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब 9000 कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। यह अमेजन के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है। इसको लेकर कंपनी के भीतर कर्मचारियों में डर की स्थिति बनी हुई है।

इस छंटनी की जानकारी देते हुए कंपनी के सीईओ जेसी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा- हमने अमेजन में बीते कई वर्षों में बड़ी संख्या में कर्मचारियों को जोड़ा है लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था की वजह से हालात पहले जैसे नहीं हैं। इस हालात ने अमेजन को लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है। इस बार की कटौती क्लाउड सर्विसेज, एडवर्टाइजमेंट और ट्विच यूनिट्स में केंद्रित होगी। उन्होंने आगे लिखा-अनिश्चित हालात की वजह से हमने अपनी लागत और कर्मचारियों की संख्या को व्यवस्थित करने का बड़ा फैसला किया है। इससे कुछ लोगों की नौकरी जा सकती है।।

Exit mobile version