सैन फ्रांसिस्को। इन दिनों आईटी सेक्टर में मंदी देखी जा रही है। जिसके चलते पहले गूगल, मेटा और अब अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक बार फिर छंटनी की बड़ी घोषणा कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कंपनी की योजना अगले कुछ हफ्तों में 9,000 और नौकरियों को खत्म करने की है। इससे पहले कंपनी ने 18000 कर्मचारियों की छंटनी किए जाने की जानकारी साझा की थी।
आपको बता दें कि अमेजन की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार अगर देखा जाए तो कंपनी ने कुछ ही महीनों में 25 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। पहले राउंड में 18000 लोगों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब 9000 कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। यह अमेजन के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है। इसको लेकर कंपनी के भीतर कर्मचारियों में डर की स्थिति बनी हुई है।