News Room Post

Apple HomePod हुआ भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और फीचर्स

apple homepod launch

नई दिल्ली। अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी एपल (Apple) ने दो साल बाद भारतीय बाजार में अपना सबसे खास स्मार्ट स्पीकर होमपॉड (Apple Homepod) लॉन्च किया है। गौर हो की साल 2017 में एपल ने इस स्मार्ट स्पीकर को ग्लोबल लेवल पर उतारा था, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था। वहीं भारत में Apple HomePod की कीमत 19,900 रुपये से शुरू हो रही है।

Apple HomePod के फीचर्स

इसमें 7 ट्वीटर्स दिए गए हैं और सभी के साथ एंप्लिफायर और ट्रांस्ड्यूसर है। इसमें 6 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट स्पीकर में Apple A8 चिप दिया गया है। इसमें Siri का सपोर्ट है जिसे आप कमांड्स दे कर वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके साथ ही Apple HomePod 6.8 इंच ऊंचा है और इसके टॉप पर टच पैनल दिया गया है जो जेस्चर सपोर्ट करता है। इस स्पीकर के साथ मल्टी रूम ऑडियो का सपोर्ट भी है जिसके तहत अलग अलग होम पॉड को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Apple HomePod में दिए जाने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें WiFi 802.11ac के साथ ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसका वजन 2.5 किलोग्राम का है। Apple HomePod का डिजाइन मेश फैबरिक का है। दो कलर ऑप्शन्स – स्पेस ग्रे और व्हाइट में उपलब्ध होगा।

Apple Homepod के अन्य फीचर्स 

यूजर्स को इस स्मार्ट स्पीकर में इंडियन इंग्लिश सिरी वॉइस का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं, एपल का यह स्मार्ट स्पीकर भारतीय बाजार में मौजूदा एलेक्सा को कड़ी टक्कर देगा।

 

 

Exit mobile version