नई दिल्ली। गैजेट्स (Gadgets) की दुनिया में एप्पल (Apple) कंपनी अहम स्थान रखती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट के फीचर और कीमत दोनों चर्चा में रहती है। यही वजह है कि हर खास इंसान के बाद इस कंपनी का कोई ना कोई प्रोडक्ट जरूर देखने को मिल जाता है। एप्पल कंपनी के लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट, स्मार्ट वॉच के अलावा और भी कई प्रोडक्ट की बाजार में काफी मांग है। अपनी कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर लोगों का रुझान इसी तरह बना रहे इसके लिए कंपनी लगातार नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है।
सोमवार को किया है 15 इंच का मैकबुक एयर लॉन्च
बीते दिन सोमवार को कंपनी ने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी (Apple WWDC 2023) का आयोजन किया। ये आयोजन कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एप्पल पार्क में किया जा रहा है जो कि 5 से 9 जून तक चलेगा। कंपनी ने बीते दिन सोमवार को आयोजन के दौरान 15 इंच का मैकबुक एयर (MacBook Air) लॉन्च किया।
MacBook Air के ये हैं फीचर्स
बात इस मैकबुक (Apple MacBook Air 15-inch) की करें तो करें तो इस मैकबुक की मोटाई 11.5mm है। वजन 1.49 किलो है। 8GB रैम और 256gb स्टोरेज इस मैकबुक में मिलती है। इसके अलावा M2 प्रोसेसर मैकबुक में मिलेगा। ये मैकबुक 8 Core तक CPU देगा और 2TB तक SSD स्टोरेज, 24 GB यूनिफाइड मेमोरी इस मैकबुक में मिलेगी। वहीं, 1080 पिक्सेल फेसटाइम वेब-कैमरा होगा।
इतनी रहेगी एप्पल मैकबुक की कीमत
फीचर्स के बाद अब बात करें इस मैकबुक एयर के कीमत (MacBook Air 2023 price) की तो ये भारतीय रुपए में ₹134900 में मिलेगा और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं। तो मार्केट में 13 जून से ये आपको मिलेगा। 4 कलर वैरायटी आपको एप्पल के इस मैकबुक में मिलेगी जो कि मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस-ग्रे कलर होगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो फुल चार्ज के बाद ये 18 घंटों तक बिना चार्जिंग किए भी चल सकेगा।