News Room Post

Apple Wonderlust Event Today: आज आईफोन-15 समेत कई गैजेट लॉन्च करेगी एप्पल, नोट कर लीजिए टाइम और कहां देख सकेंगे LIVE

apple wonderlust event

नई दिल्ली। आज रात 10.30 बजे का वक्त नोट कर लीजिए। खासकर अगर आप एप्पल के आईफोन के शौकीन हैं, तो ये वक्त नोट करना आपके लिए जरूरी है। वजह ये है कि एप्पल आज भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे अपना वंडरलस्ट ईवेंट करने जा रही है। इस ईवेंट में एप्पल आईफोन-15 के साथ ही तमाम नए गैजेट भी अनवील कर सकती है। एप्पल के इस वंडरलस्ट ईवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा उसके यूट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे। जानकारी के मुताबिक आईफोन-15 सीरीज के कई मॉडल लॉन्च करने के बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक इस ईवेंट में ये जानकारी भी देंगे की सभी गैजेट के प्री-ऑर्डर कब से कंपनी लेगी। माना ये जा रहा है कि ईवेंट के बाद एप्पल के आईफोन-15 और अन्य गैजेट के लिए प्री-ऑर्डर शुक्रवार से कंपनी लेना शुरू करेगी।

अब तक की जानकारी के मुताबिक आज होने वाले ईवेंट में एप्पल आईफोन-15 के 4 मॉडल कंपनी लॉन्च कर सकती है। इनमें बेस मॉडल यानी आईफोन-15 के अलावा आईफोन-15 प्ल्स, आईफोन-15 प्रो और आईफोन-15 प्रो मैक्स होंगे। इसकी खासी चर्चा बीते दिनों से है कि आईफोन-15 प्रो और आईफोन-15 प्रो मैक्स को एप्पल मजबूत टाइटेनियम मैटेरियल में देने जा रही है। इससे पहले प्रो और प्रो मैक्स के मॉडल को एप्पल स्टेनलेस स्टील फ्रेम में देती रही है। सूत्रों के मुताबिक एप्पल के आईफोन-15 मॉडल्स को मिडनाइट ब्लू, यलो, कोरल पिंक, व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर, ग्रे और टाइटेनियम कलर में कंपनी लाने जा रही है।

इसकी भी चर्चा है कि एप्पल इस बार आईफोन के सभी मॉडल में ज्यादा एमएएच वाली बैटरी देगी। इसके अलावा प्रो और प्रो मैक्स मॉडल में पेरिस्कोप लेंस दे सकती है। आईफोन-15 के सभी वैरिएंट में टाइप सी चार्जर प्वॉइंट भी एप्पल दे सकती है। चार्जिंग केबल तो फोन के साथ एप्पल देगी, लेकिन पिछले कई बार की तरह चार्जर वो नहीं देगी। चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा। आज होने वाले वंडरलस्ट ईवेंट में एप्पल अपनी नई स्मार्टवॉच भी ला सकती है। बताया जा रहा है कि एप्पल स्मार्टवॉच के दो वैरिएंट एप्पल आज के ईवेंट में पेश करेगी। इसके अलावा एप्पल की तरफ से कई एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट भी आज के वंडरलस्ट ईवेंट में पेश किए जा सकते हैं।

Exit mobile version