News Room Post

Apple WWDC 2024 Time, Date, Where To Watch In Hindi: एप्पल का डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 ईवेंट आज से होगा शुरू, जानिए क्या प्रोडक्ट लॉन्च करेगी टेक फील्ड की सबसे अहम कंपनी और कहां आप इसे देख सकते हैं लाइव

क्यूपर्टिनो। टेक्नोलॉजी की दुनिया का आज रात बड़ा ईवेंट होने जा रहा है। एप्पल अपना सालाना डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 ईवेंट करने जा रही है। एप्पल का ये ईवेंट 14 जून तक चलेगा। हर बार की तरह एप्पल अपने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 ईवेंट में कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। भारत में जब रात के 10.30 बजेंगे, तब एप्पल का डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 ईवेंट शुरू होगा। बताया जा रहा है कि एप्पल अपने ईवेंट में कई नए सॉफ्टवेयर लॉन्च करने वाली है। हर साल की तरह एप्पल के डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी ईवेंट में मैक कम्प्यूटर, आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच, एप्पल टीवी, होमपॉड, एयरपॉड और एप्पल विजन प्रो के लिए सॉफ्टवेयर और नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने की उम्मीद है।

एप्पल के ईवेंट में कोई हार्डवेयर लॉन्च करने की कोई लीक खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कंपनी का फोकस इस बार के डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी में सॉफ्टवेयर लॉन्च करने पर ही रहने जा रहा है। कंपनी इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बारे में बड़ा एलान कर सकती है। एप्पल के डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी ईवेंट में कंपनी आईओएस 18 लॉन्च कर सकती है। मैक के लिए ओएस 15, आईपैड के लिए ओएस 18, एप्पल वॉच के लिए ओएस 11, एप्पल टीवी के लिए ओएस 18 और विजन के लिए ओएस 2 भी एप्पल की तरफ से लॉन्च किया जाना है। इन सभी नए ओएस में एप्पल एआई का करिश्मा भी शामिल कर सकती है। एप्पल हमेशा अपने प्रोडक्ट को भविष्य के लिए सोचकर बनाती रही है। उसका ये काम सभी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में दिखता रहा है।

एप्पल अपने डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी ईवेंट को एप्पल पार्क में करने वाली है। एप्पल के इस ईवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। खास बात ये है कि अगर आप डेवलपर हैं और एप्पल के ईवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो ऐसा ऑनलाइन भी संभव है। एप्पल के डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी ईवेंट में तकनीकी के बारे में 100 सेशन रखे गए हैं। इन सभी सेशन में डेवलपर्स के अलावा एप्पल के इंजीनियर और सॉफ्टवेयर डिजाइनर रहने वाले हैं। कंपनी अपने ईवेंट में एप्पल डिजाइन अवॉर्ड के विजेताओं के नाम का भी एलान करेगी।

Exit mobile version