News Room Post

New SmartPhone Launch: लंबे इंतजार के बाद Asus 8z भारत में हुआ लॉन्च, जानिए स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Asus ने आज अपना स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक Flipkart Unique प्रोडक्ट है,  इसका मतलब है कि भारत में इसकी सेल सिर्फ इसी प्लैटफॉर्म के जरिए होगी। आसुस के इस न्यू फोन को पिछले साल ही यूरोप में लॉन्च किया गया था। तब भारत में इसकी लॉन्चिंग नहीं हो पाई थी। कंपनी का स्मार्टफोन Asus 8z नाम से लॉन्च हुआ है।

जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स

Asus 8z में 5.9 इंच की फुल एचडी प्लस (1,080×2,400 pixels) डिस्प्ले मिल रही है। फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्स के प्रोटेक्टिड किया गया है। इसके अलावा फोन में यूजर्स को ड्यूल रियर कैमरा और ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888SoC दिया गया है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल सोनी IMX363 सेकंडरी सेंसर है जो f/2.2 अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ OZO ऑडियो जूम और प्रॉपराइटरी नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान नॉइज को कम करती है। ड्यूल सिम (नैनो) Asus 8z को Android 11 के साथ लॉन्च किया गया है, जो ZenUI 8 के साथ आता है।

भारत में Asus 8z की सीधी टक्कर Xiaomi 11T Pro, Samsung Galaxy S20 FE 5G, और OnePlus 9RT जैसे स्मार्टफोन से की जा रही है। कंपनी ने भारत में Asus 8z को भारत में 42,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Asus 8z में कंपनी ने 4,000mAh बैटरी दी है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्विक चार्ज 4.0 और पावर डिलीवरी सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन को दो रंग हॉरिजन सिल्वर और ऑबसिडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Exit mobile version