News Room Post

Facebook: फेसबुक यूजर्स को बड़ा झटका, 31 मई से बंद हो जाएंगे 4 फीचर, पहले ही कर लें ये काम

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज हमारे बिजी लाइफस्टाइल का एक इम्पोर्टेन्ट हिस्सा बन चुका है। आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहता है। तो अगर आप भी सोशल मीडिया एप्प फेसबुक पर एक्टिव रहते है तो आज हम आपको देने जा रहे हैं कुछ ऐसी जानकारी जिसे सुनकर शायद आप थोड़े हैरत में पड़ जायेंगे। दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो फेसबुक जल्द ही अपने कई यूनिक और इम्पोर्टेन्ट फीचर को बंद कर सकता है। आपको बता दें कि नियर बाय फ्रेंड्स फीचर जो फेसबुक यूजर्स को अन्य फेसबुक यूजर्स के साथ अपनी वर्तमान लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है, वो अब 31 मई 2022 से फेसबुक एप्प पर उपलब्ध नहीं होगा। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, इस नियर बाय फीचर को हटाने को लेकर कंपनी ने अपने यूजर्स को सूचित करना भी शुरू कर दिया है। नियरबाय फ्रेंड्स फंक्शनैलिटी फेसबुक यूजर्स को अन्य फेसबुक यूजर्स के साथ अपनी रियल टाइम लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करती है। जब आप ये फंक्शन इनेबल करते हैं, तो ये फीचर यूजर को उस वक्त सूचित करता है जब उनके दोस्त उनकी करेंट लोकेशन के आसपास होते हैं। फेसबुक नियर बाय फ्रेंड्स के साथ मौसम की जानकारी, लोकेशन हिस्ट्री और बैकग्राउंड लोकेशन जैसी सुविधाओं को भी बंद कर रहा है।

नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी किया बयान

ट्विटर पर किये गए पोस्ट्स के अनुसार, फेसबुक ने कथित तौर पर फेसबुक एप्प पर एक नोटिफिकेशन जारी कर यूजर्स को इन फीचर्स के हमेशा के लिए बंद होने की सूचना दी है। फेसबुक की तरफ से यूजर्स को भेजे गए इस नोटिफिकेशन के मुताबिक कंपनी ने कहा की, फीचर जो आपको अपने दोस्तों की लोकेशन का पता करने में आपकी मदद करते हैं, ये फीचर 31 मई 2022 से फेसबुक एप्प पर उपलब्ध नहीं होंगे।

ये सारे फीचर भी होंगे बंद

आपको बता दें कि नियर बाय लोकेशन शेयरिंग फीचर के साथ-साथ फेसबुक मौसम अलर्ट, लोकेशन हिस्ट्री और बैकग्राउंड लोकेशन सहित अन्य लोकेशन बेस्ड फंक्शन को भी हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेसबुक ने अपने यूजर्स को लोकेशन हिस्ट्री समेत अपना डाटा डाउनलोड करने के लिए सभी यूजर्स को 1 अगस्त तक का समय दिया है। इसके बाद कंपनी फेसबुक एप्प से ये सारा डाटा रिमूव कर देगी।

2014 में लॉन्च किया था नियरबाय फीचर

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फेसबुक ने साल 2014 में ये नियर बाय लोकेशन फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए लॉन्च किया था। ये फंक्शन आपको अपने दोस्तों के आसपास रहने की जानकारी देता है। ताकि आप उनके संपर्क में रह सकें। इस साथ ही इस फीचर के जरिये आप देख सकते हैं की आपके दोस्त कब और कहाँ यात्रा कर रहे हैं।

Exit mobile version