News Room Post

Facebook-Instagram: फेसबुक और इंस्टा पर ब्लू टिक की पेड सर्विस शुरू, चुकानी होगी इतनी कीमत

Facebook-Insta: खबरों के मुताबिक, इन दोनों देश के यूजर्स को Web वर्जन के लिए प्रति महीने 11.99 डॉलर यानी 991 रुपये चुकने होंगे। जबकि iOS और एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। मोबाइल यूजर्स को 14.99 डॉलर यानी करीब 1 हजार 240 रुपये प्रति माह भुगतान करने होगे। 

नई दिल्ली। मेटा भी अब ट्विटर की राह पर चल पड़ा है। कुछ दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) चर्चा का केंद्र बनाए हुए है। दरअसल बीते सप्ताह मेटा (Meta) ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर को पेड सर्विस के जरिए ब्लू टिक देने का ऐलान किया था। इसकी जानकारी खुद मेटा के CEO मार्क ज़ुकरबर्ग ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए दी थी। ऐसे में अगर फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर ब्लू टिक पाना चाहते है। तो वो अब कुछ पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करवा सकते हैं। यानी कुछ पैसे देकर यूजर ब्लू टिक सर्विस का मजा ले सकते हैं।

गौरतलब है कि सबसे पहले ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ब्लू बैज की पेड सबक्रिप्शन की शुरुआत की थी। हाल ही में भारत में भी ट्विटर के ब्लू सर्विस पेड सर्विस शुरू की गई। हालांकि कंपनी ने अभी पेड सब्सक्रिप्शन की शुरुआत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में की है। इसके बाद धीरे-धीरे बाकी मुल्कों में इसकी शुरुआत की जाएगी।

खबरों के मुताबिक, इन दोनों देश के यूजर्स को Web वर्जन के लिए प्रति महीने 11.99 डॉलर यानी 991 रुपये चुकने होंगे। जबकि iOS और एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त भुगतान करना होगा। मोबाइल यूजर्स को 14.99 डॉलर यानी करीब 1 हजार 240 रुपये प्रति माह भुगतान करने होगे।

इसके साथ ये भी बता दें कि यूजर को ब्लू टिक की सर्विस पाने के सरकारी परिपत्र भी देना पड़ेगा। गौरतलब है कि अभी तक वेरीफाई अकाउंट यूजर को कोई पैसा नहीं देना पड़ा था। यह सर्विस एकदम मुफ्त थी।

Exit mobile version