नई दिल्ली। भारतीय टेक कम्पनी boAt ने भारतीय बाजार में एक और नया हियरेबल प्रोडक्ट लॉन्च किया है। दरअसल कंपनी ने अपने नए नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन के तौर पर boAt Rockerz Apex को लॉन्च किया है। नेकबैंड की कीमत 1300 रुपये से भी कम है, बावजूद इसमें कई धांसू फीचर्स मिलते हैं। नए वायरलेस ईयरफोन में सबसे खास इसका Dirac से नया स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट है। Rockerz Apex में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए बड़े 12mm डायनामिक ड्राइवर हैं। कंपनी का दावा है कि ये एशिया का पहला है, जिसमें Dirac Virtuo की स्पैशियल बायोनिक साउंड तकनीक का सपोर्ट प्रदान किया गया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि किसी से बात करने के दौरान बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए ईयरफोन ENx तकनीक भी प्रदान करता है। 30 घंटे की बैटरी लाइफ अन्य खास फीचर्स में ब्लूटूथ 5.3, स्टोरेज में आसानी के लिए मैग्नेटिक बड्स, टच कंट्रोल सपोर्ट, वन टच वॉयस असिस्टेंट, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 30 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक का फीचर दिया गया है।
क्या है इसकी कीमत?
गौरतलब है कि भारतीय कंपनी BoAt Rockerz Apex 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं और तीन कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें स्टेलर ब्लैक, क्लासिक ग्रे और फंक लाइम शामिल है। यह वर्तमान में अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल 1,299 रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।