News Room Post

Heat Lamp: इस कड़कती ठंड में घर लाए यह शानदार सस्ता हीटर, जो सर्दी में भी देगा आपको गर्मी का एहसास

Heat Lamp: ऐसे में लोग ठंड में लकड़ियां तापते हैं या फिर हीटर यूज करते हैं, बिना हीटर के उनका गुजारा नहीं चलता हैं। ऐसे में अगर इस ठंड आप हीटर लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको बहुत अच्छा ऑप्शन बताएंगें।

नई दिल्ली। सर्दियां के आते ही लोगों को हीटर की जरूरत बढ़ जाती हैं, और जब बात दिल्ली की ठंड की हो तब तो अच्छे अच्छों को हीटर की जरुरत पड़ जाती हैं। कुछ लोग ठंड बर्दाश्त कर लेते हैं तो वहीं कुछ इस ठंड को झेल नहीं पाते हैं। ऐसे में लोग ठंड में लकड़ियां तापते हैं या फिर हीटर यूज करते हैं, बिना हीटर के उनका गुजारा नहीं चलता हैं। ऐसे में अगर इस ठंड आप हीटर लेने का सोच रहे हैं तो हम आपको बहुत अच्छा ऑप्शन बताएंगें। आप अगर हीटर की तलाश में हैं तो हम आपको सबसे अच्छा विकल्प देंगे।

Murphy Infrared Heat Therapy Lamp की खासियत

कुछ हीटर आकार में बहुत बड़े होते हैं, और ज्यादा हीट प्रोड्यूस करते हैं लेकिन वहीं कुछ हीटर भले ही आकार में छोटे होते हैं लेकिन अच्छी हीट प्रोड्यूस करते हैं। वहीं बाजार में अब ऐसे हीटर आ गए हैं जो कम बिजली लेकर अच्छी तरह हीट करते हैं तो वहीं उनकी कीमत भी कम होती हैं। लोग ऐसे ही हीटर की तलाश में होते है कि जिससे बिजली का कम इस्तेमाल हो और उन्हें अच्छी हीट भी मिलें। ऐसी ही कम बिजली खाने वाले और कम कीमत वाले हीटर मार्केट में आ गए हैं। इस हीटर को ग्राहक तेजी से खरीद रहे हैं और ऐसे में ग्राहक जानना चाहते हैं कि कितनी कीमत में ये हीटर बाजार में मिल रहा है। यह हीटर आपको अमेजन पर Murphy Infrared Heat Therapy Lamp के नाम से मिलेगा।

हीटर की कीमत

यह हीटर आपको अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा। यह अमेजन पर सिर्फ 1195 रुपये का हैं, इस हीटर में एक खास तरह का बल्ब लगा होता है जो हीट जनरेट करता है। इस बल्ब का रंग लाल होता है, अगर आपके कही पेन हैं तो आप इस हीटर से हल्का सा शिकाई कर लें आपको काफी आराम मिलेगा। इंफ्रारेड हीटिंग होने की वजह से आपके शरीर में अच्छी तरह से पहुंच पाती हैं। इसका आकार भी काफी छोटा हैं जिसे आप कहीं भी रख सकते हैं। इसके आकार की बात करें तो यह बल्ब के आकार का होता हैं।

Exit mobile version