News Room Post

बीएसएनएल ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ ऑफर की बढ़ाई वैलिडिटी, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने पिछले महीने अपने ‘वर्क फ्रॉम होम’ इंटरनेट प्लान को लॉन्च किया था। मौजूदा लॉकडाउन को देखते हुए अपने इस प्लान को अवेल करने की वैलिडिटी 19 मई तक एक्सटेंड कर दी है।

इस प्लान के तहत यूजर्स को एक महीने तक 5GB इंटरनेट डाटा ऑफर किया जाता है। वैलिडिटी एक्सटेंड होने से अब यूजर्स 19 मई तक इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने ये ऑफर लॉकडाउन को देखते हुए लॉन्च किया था। लॉकडाउन बढ़ने के बाद इस प्लान को भी कंपनी ने बढ़ा दिया।

कंपनी के तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल की तरफ से इस बारे में जानकारी ट्वीट की गई है। यूजर्स अब इस प्रमोशनल ऑफर को 19 मई तक अवेल कर सकेंगे। इस प्लान में यूजर्स को 10Mbps की स्पीड से 5GB डाटा ऑफर किया जाता है।

इस प्लान के तहत, अगर, यूजर ने 5GB डेली डाटा का इस्तेमाल कर लिया तो भी उसे फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट कम स्पीड में मिलती रहेगी। कंपनी का ये प्लान ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही ये प्लान देश के सभी टेलिकॉम सर्किल के लिए उपलब्ध है।

Exit mobile version