News Room Post

Byju’s: 2500 कर्मचारी को झटका देने की तैयारी बायजू, मुनाफे के चक्कर में उठाया ये कदम

Byju's

नई दिल्ली। देश ने बीते कुछ समय पहले कोरोना महामारी को झेला था। ये एक ऐसी महामारी थी जिसका कहर अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। भारत में इस वायरस की चपेट में आने से लाखों लोगों की मौत हो गई थी। स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, दुकाने, मॉल सभी बंद थे। कोरोना के आने से बच्चों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ा। स्कूलों के बंद होने की वजह से बच्चों की घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई होने लगी। एक तरह से कहें कि कोरोना ने ही बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग की तरफ ला दिया। इससे उन कंपनियों को काफी फायदा हुआ जो कि बच्चों को डिजीटली पढ़ाते हैं।

वैसे तो वर्तमान में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी ऑनलाइन कोचिंग चलाती हैं लेकिन बायजू (Byju) इस फील्ड का ऐसा नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चित है। बायजू के अकेले भारत में यूजर्स की बात करें तो 80 मिलियन से ज्यादा लोग इसके ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इस कंपनी की तरफ से एक ऐसा बड़ा ऐलान किया गया है जो इसके कर्मचारियों को तो झटका देगा। दरअसल, बायजू कंपनी ने बड़ा फैसला करते हुए कहा कि वो अगले साल 2023 तर 5 प्रतिशत यानी लगभग 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगा।

बायजू कंपनी की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ (Company’s co-founder Divya Gokulnath) ने इस फैसले को लेकर कहा कि नयी भागीदारियों के जरिये कंपनी भारत के बाहर विदेशों में अपने ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करेगी। गोकुलनाथ ने कहा, ‘‘हमने पूरे भारत में महत्वपूर्ण ब्रांड जागरूकता पैदा की है. अब हमारी मार्च, 2023 तक लाभप्रदता को हासिल करने की योजना है. इसके लिए हमने एक मार्ग बनाया है. योजना के तहत विपणन बजट को महत्तम किया जाएगा और खर्चों की प्राथमिकता तय की जाएगी”।

10,000 शिक्षकों को मिलेगी नौकरी

बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को तो झटका दिया ही है लेकिन उन लोगों को खुशखबरी दी है जो कि शिक्षक हैं और किसी अच्छी जगह पर नौकरी की तलाश में हैं। बायजू की मानें तो वो भारत के साथ ही विदेशी कारोबार के लिए करीब 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करेगी। दिव्या गोकुलनाथ ने आगे कहा कि इस फैसले के बाद दक्षता तो बढ़ेगी है साथ ही ये नई योजना बेकार चीजों से बचने में मदद करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि 31 मार्च, 2021 को बायजू को समाप्त वित्त वर्ष में 4,588 करोड़ रुपये के घाटे का सामना करना पड़ा था जो कि 1 साल पहले के मुकाबले 19 गुना ज्यादा था। राजस्व में कमी के कारण भी कंपनी की तरफ से अब कर्मचारियों की छंटनी और नई शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया गया है। कंपनी के इस फैसले के बाद ट्विटर यूजर इसे लेकर एक से एक मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।

नीचे देखें ट्विटर पर आए कुछ रिएक्शन और मीम्स

एक ट्विटर यूजर ने तो बायजू कंपनी को शाहरूख खान को ही निकालने की सलाह दी है।

एक यूजर ने मोरनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘# बायजू के निवेशक यह महसूस कर रहे हैं कि मोरनी के पास दिखावा करने के लिए पूंछ नहीं होती’।

एक यूजर ने कंपनी के पक्ष में लिखा, ‘उन्होंने अभी तक फायरिंग नहीं की है। फायरिंग अगले छह महीने में होगी और वे 10,000 लोगों को काम पर भी रख रहे हैं। चलो स्पष्ट हो।’

एक यूजर ने लिखा, ‘#बायजू की तुलना में अधिक प्रभावी -और बहुत कम खर्चीला’।

एक यूजर ने तो कंपनी के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘निकालने के लिए काम पर रखना बंद करो’।

शायनिंग स्टार नाम के यूजर ने कंपनी के फैसले को लेकर शॉकिंग रिएक्शन दिया।

Exit mobile version