News Room Post

New CEO Of ChatGPT firm OpenAI: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने एमेट शियर को बनाया नया सीईओ, तीन दिन पहले ही सैम ऑल्टमैन को हटाया था

Emmett Shear ex Twitch CEO

वॉशिंगटन। सैम ऑल्टमैन की छुट्टी करने के बाद चैटजीपीटी बनाने वाली अमेरिका की कंपनी ओपनएआई ने अब एमेट शियर को सीईओ का जिम्मा सौंपा है। एमेट शियर पहले ट्विच के सीईओ थे। बीती 17 नवंबर को ओपनएआई ने चैटजीपीटी लाकर तहलका मचा देने वाले सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद से हटा दिया था। इसके बाद ओपनएआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था। रविवार को ये खबर आई थी कि कंपनी के कर्मचारियों और निवेशकों के दबाव में एक बार फिर ओपनएआई सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद पर लाने के लिए उनसे बातचीत कर रही है, लेकिन एमेट शिमर की सीईओ पद पर नियुक्ति के बाद साफ है कि ये खबरें सिर्फ अफवाह ही थीं। ओपनएआई ने पहले कहा था कि उसे भरोसा नहीं है कि सैम ऑल्टमैन कंपनी को आगे लेकर जा सकेंगे। कंपनी ने उनकी काबिलियत पर सवालिया निशान लगाया था।

सैम ऑल्टमैन को हटाने के बाद ओपनएआई ने उनकी जगह भारतीय मूल की चीफ टेक्निकल ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम तौर पर सीईओ का कामकाज देखने के लिए कहा था। चैटजीपीटी को सामने लाकर सैम ऑल्टमैन ने सुर्खियों में जगह बना ली थी। कठिन सवालों का हल जानने से लेकर कहानी लिखने तक इस चैटबॉट में सुविधा दी गई है। चैटजीपीटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है और इसे दुनियाभर में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। सैम ऑल्टमैन 38 साल की उम्र में ही चैटजीपीटी लाकर प्रसिद्ध हो गए, लेकिन इसे बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के मुताबिक आगे बढ़ने के क्रम में उसे नए नेतृत्व की जरूरत है। कंपनी ने बताया था कि बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन के कामकाज को देखा और फिर पाया गया कि वो कुछ चीजों को छिपा रहे हैं। ऐसे में उनको नौकरी छोड़कर जाने के लिए कहा गया।

ओपनएआई ने पहले सीईओ पद से सैम ऑल्टमैन की छुट्टी कर दी थी।

खुद को सीईओ पद से हटाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने भी बयान जारी किया था। सैम ऑल्टमैन ने ओपन एआई में गुजारे पलों को बहुत अच्छा बताया था। उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के लिए परिवर्तनकारी कहा। ऑल्टमैन ने कहा था कि उन्होंने ओपनएआई में प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम किया। ओपन एआई के प्रेसीडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी पद छोड़ने के बाद कहा था कि कंपनी के सभी लोगों ने मिलकर जो बनाया,  उससे गर्व होता है। चैटजीपीटी बनाने वाली ओपनएआई की स्थापना साल 2015 में हुई थी। सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर इसकी स्थापना की थी।

Exit mobile version