नई दिल्ली। इन दिनों स्मार्ट वॉच ट्रेंड में चल रही हैं, बड़े डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच की डिमांड भारतीय बाजार में बेहद ज्यादा है अगर आपको भी ऐसी ही स्मार्टवॉच चाहिए लेकिन बजट कम है, तो देसी ब्रांड boAt की नई बजट स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकती है। कंपनी ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर boAt Wave Flex Connect स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है और यह स्मार्टवॉच ब्राइट डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग समेत कई धांसू फीचर्स के साथ आती है। चलिए डिटेल में इस वॉच के बारे में सबकुछ जान लेते हैं।
Tech News : मात्र ₹1500 से कम कीमत में आ रही बड़े डिस्प्ले और कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच, इतने दिन चलेगी बैटरी
Tech News : boAt की वेव फ्लेक्स कनेक्ट स्मार्टवॉच 240mAh की बैटरी के लैस है और एक बार चार्ज करने पर 10 दिन तक चल सकती है। कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच ऐप नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी बताती है।
