नई दिल्ली। भारत में चीनी मोबाइल फोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती हैं। इसका एक कारण इन मोबाइल फोन की सस्ती कीमत भी है। कम मूल्य पर इतने अधिक फीचर मिलने के चलते चीनी मोबाइल फोन की भारतीय बाजार पर मजबूती से पकड़ बनी हुई है। हालांकि, अब खबर है कि भारत चीन को एक और धक्का देने की तैयारी में जुटा हुआ है। भारत चीन के 300 से ज्यादा ऐप पर पहले ही पांबदी लगा चुका है। अब कुछ फोन भी भारत में रद्द हो सकते हैं। दरअसल भारत अपने लड़खड़ाते घरेलू उद्योग में तेजी देना चाहता है। इसके लिए वह चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को 12,000 रुपये से कम मूल्य वाले फोन बेचने से बैन करना चाहता है। खबरों की माने तो, भारत चाहता है कि 12000 रुपये से कम कीमत वाले चीनी कंपनियों के फोन को रद्द कर दिया जाएं। अगर ऐसा होता है तो Xiaomi Corp सहित कई ब्रांडों को बड़ा झटका लग सकता है।
सस्ते चीनी मोबाइल फोन क्यों बैन करना चाहता है भारत?
बता दें कि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़े मोबाइल का बाजार है। मामले से जानकार लोगों के मुताबिक, 12000 से कम मूल्य के चीनी फोन को रद्द करने का उद्देश्य भारतीय फोन बाजार के निचले भाग से चीनी दिग्गजों को बाहर निकालना है। भारतीय मोबाइल मार्केट के निचले भाग पर ट्रांससियन और रियलमी (टेक्नो, इन्फिनिक्स) जैसे चीनी ब्रांडों की मजबूत पकड़ है।
चीनी बाजार ठप्प
भारत के एंट्री-लेवल मार्केट में अगर चीनी मोबाइल फोन को रद्द करता है तो शाओमी जैसे चीनी ब्राडों को जोरदार का झटका लगेगा। इन चीनी ब्रांडों ने हाल के सालों में अपनी पकड़ को बनाए रखने के लिए भारत पर तेजी से विश्वास किया है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चीन में एक के बाद एक कठोर कोविड-19 लॉकडाउन ने उनके घरेलू बाजार को पूरी तरह से खत्म कर दिया।