News Room Post

Tension: LAC पर भारत से कमजोर पड़ा चीन, अपनी मोबाइल कंपनियों से अब करा रहा ऐसा

xiaomi and oppo

नई दिल्ली। लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भारत की सैन्य ताकत के सामने पिद्दी पड़ा चीन अब अपनी कंपनियों के जरिए चोरी-चकारी पर उतारू हो गया है। इनकम टैक्स विभाग ने चीन की दो स्मार्टफोन कंपनियों शाओमी और ओप्पो की टैक्स चोरी पकड़ी है। विभाग का मानना है कि इनकम टैक्स के नियमों को धता बताकर दोनों कंपनियों ने बड़ी रकम चोरी की। इसलिए इन पर अब 1000 करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है। इनकम टैक्स विभाग ने इस मामले की छानबीन के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और एनसीआर में पिछले हफ्ते छापे मारे थे।

21 दिसंबर 2021 को मारे गए छापे में कई दस्तावेज मिले थे। चीन की दोनों कंपनियों से मिले दस्तावेजों से पता चला कि उन्होंने टैक्स के कानूनों का खुला उल्लंघन किया। शाओमी और ओप्पो के प्रबंधन ने पूछे गए सवालों का भी जवाब नहीं दिया। दोनों ने भारत में कामकाज का खुलासा भी नहीं किया। बता दें कि भारत में शाओमी और ओप्पो के करोड़ों कस्टमर हैं। दोनों कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने हजारों करोड़ की रकम चीन और विदेश की अपनी अन्य कंपनियों को भेज दी। जिसकी जानकारी भारत सरकार को नहीं दी गई।

इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक शाओमी और ओप्पो ने रॉयल्टी के तौर पर ग्रुप की कंपनियों को अब तक कुल 5500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम भेजी है। जांच के लिए कंपनियों से मिले दस्तावेज और तथ्यों से इन खर्चों का मेल नहीं बैठ रहा है। दोनों कंपनियों ने मोबाइल फोन बनाने के लिए उपकरणों की खरीद की। इस दौरान दोनों ने इनकम टैक्स कानून 1961 के प्रावधानों का भी पालन नहीं किया। दोनों कंपनियों ने ये भी छिपाया कि कहां और किससे क्या खरीद रहे हैं।

Exit mobile version