News Room Post

Contract Workers Fired From Twitter: अब ट्विटर के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स पर एलन मस्क ने गिराई गाज, 4400 को नौकरी से निकाला!

elon musk and twitter

न्यूयॉर्क। एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। इसके बाद से ही वो आए दिन बड़े फैसले ले रहे हैं। पहले मस्क ने ट्विटर के 7500 में से 3500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब खबर है कि उन्होंने ट्विटर से 4400 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद अब करीब 1000 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ट्विटर में रह गए हैं। ऐसी ही एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर मेलिसा इन्गेल ने इसका खुलासा किया है। मेलिसा को बीते शनिवार नौकरी से निकाल दिया गया था। मेलिसा के मुताबिक कर्मचारियों की संख्या में कटौती की वजह से ट्विटर को चलाने में दिक्कत आ सकती है।

ट्विटर ने इससे पहले 4 नवंबर को स्थायी कर्मचारियों को हटाने के लिए ई-मेल करना शुरू किया था। बताया जा रहा है कि मस्क का मानना है कि नफरत फैलाने वाले पोस्ट वगैरा पर नियंत्रण की राह में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स बड़ा रोड़ा हैं। इसी वजह से छंटनी का फैसला किया गया। हालांकि, पहले जब स्थायी स्टाफ को हटाया गया था, तो उनमें से कई को वापस भी रखा गया था। ये सभी सीनियर पोजिशन के थे। इनकी वापसी की खबर ब्लूमबर्ग ने दी थी। हालांकि, एलन मस्क ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।

कंपनी टेकओवर के बाद ट्विटर कर्मचारियों के साथ एलन मस्क

एलन मस्क ने बीते दिनों ट्विटर ब्लूटिक के लिए हर महीने 8 डॉलर लेने की स्कीम भी 5 देशों में शुरू की थी, लेकिन इस दौरान तमाम फर्जी अकाउंट होल्डर्स ने ब्लूटिक ले लिया था। जिसके बाद इस स्कीम को होल्ड रख दिया गया। एलन मस्क का अब कहना है कि ब्लूटिक देने के लिए वो नियमों और तरीकों में बदलाव कर रहे हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने से पहले मस्क ने आरोप लगाया था कि इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर बड़ी संख्या में फर्जी अकाउंट्स हैं। इस मसले पर तब सीईओ रहे पराग अग्रवाल से उनकी काफी तकरार भी हुई थी।

Exit mobile version