News Room Post

Elon Musk On Blue Tick: ब्लूटिक पर फीस लगाने का विरोध करने वालों पर मस्क ने कसा मजेदार तंज, बताया क्यों लेंगे हर महीने 8 डॉलर

elon musk

न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे धनी एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा। फिर उन्होंने कुछ दिन की चुप्पी के बाद ब्लूटिक से वैरिफाइड यूजर्स को झटका दिया। मस्क ने बताया कि अब हर महीने ब्लूटिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर यानी करीब 660 भारतीय रुपए देने होंगे। इस एलान के बाद से ही एलन मस्क निशाने पर हैं। ब्लूटिक के लिए हर महीने इतनी रकम देने का विरोध हो रहा है। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि एलन मस्क जब फ्री स्पीच की बात करते हैं, तो इसके लिए पैसा क्यों ले रहे हैं? एलन मस्क अब तक ऐसे सवालों पर चुप्पी साधे थे। अब उन्होंने पलटवार कर सवाल उठाने वालों को अपने ही अंदाज में और मजेदार तंज कसते हुए जवाब दिया है। मस्क ने इसके साथ ही ये भी बताया है कि हर महीने 8 डॉलर की फीस उन्होंने रखी क्यों है।

मस्क ने बुधवार को कई ट्वीट किए। इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने ग्राफिक्स बनाया है। इसमें एक व्यक्ति को शेक पीने के लिए 8 डॉलर खर्च करने पर खुश होते जबकि, नीचे ब्लूटिक के लिए इतनी रकम खर्च करने पर उसे नाराज होते दिखाया गया है। मस्क ने ग्राफिक्स में बताया है कि 8 डॉलर का शेक कोई शख्स 30 मिनट में खत्म कर लेता है। वहीं, इतनी रकम में उसे 30 दिन तक ब्लूटिक मिलता रहेगा। मस्क ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए ये भी लिखा है कि एक साथ राइट और लेफ्ट से निशाना साधा जाना अच्छी बात है।

एलन मस्क ने इसके साथ ही एक यूजर के ट्वीट पर कहा है कि हां, इसी वजह से मैंने ब्लूटिक के लिए फीस लेने की तैयारी की है। संयुक्त अरब अमीरात UAE के हसन साजवानी ने ट्वीट किया था कि ब्लूटिक पर एलन मस्क ने फीस इसलिए लगाई है, ताकि वो ट्विटर को फर्जी अकाउंट्स वगैरा से मुक्त कर सकें। एलन मस्क ने इस पर लिखा, ‘बिल्कुल!’।

इस बीच, ब्लूमबर्ग ने ट्विटर सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एलन मस्क इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के 3700 कर्मचारियों की छुट्टी करेंगे। ट्विटर में अभी 7500 लोग काम करते हैं। ट्विटर को खरीदने के बाद सबसे पहले मस्क ने इसके सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल और इसकी अन्य प्रमुख अफसर विजया गाड्डे को निकाल बाहर किया था।

Exit mobile version