News Room Post

World 100 Most Influential People: फिर चर्चा में आए ट्विटर के मालिक एलन मस्क, टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में बनाई जगह

Elon Musk

नई दिल्ली। बीते साल 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदकर नए मालिक बनने वाले एलन मस्क लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर अधिकार जमाया है तभी से एक के बाद एक वो बड़े फैसले ले रहे हैं। ट्विटर कंपनी के मालिक बनते ही मस्क ने ये ऐलान कर दिया था कि अब ऐप का इस्तेमाल फ्री में नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए पैसे चुकाने होंगे। अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने की बात कही गई थी। वहीं, अब एलन मस्क से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराजमान एलन मस्क टाइम मैगजीन की ओर से दुनिया के 100 सबसे प्रतिभावशाली लोगों की लिस्ट (World 100 Most Influential People) में शामिल हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं इस लिस्ट के बारे में…

कौन लोग हैं इस टाइम मैगजीन की लिस्ट में शामिल

टाइम मैगजीन की ओर से जारी हुई इस लिस्ट में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के प्रतिभावशाली लोगों को शामिल किया जाता है। फिर चाहे वो गायक हो, कोई राष्ट्रध्यक्ष हो, कलाकार हो, लेखर हो या फिर एक्टर-डायरेक्टर। इस लिस्ट का निमार्ण कई पैरामीटर जैसे जलवायु और सार्वजनिक स्वास्थ्य से लेकर लोकतंत्र और समानता को ध्यान में रखकर किया जाता है। अब जो दुनिया के 100 सबसे प्रतिभावशाली लोगों की लिस्ट टाइम मैगजीन की ओर जारी की गई है उसमें टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) भी शामिल हैं।

इन दिग्गजों को भी मिली लिस्ट में जगह

एलन मस्क के अलावा लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी शामिल हैं। फिल्म RRR के लिए चर्चित निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और भारतीय-अमेरिकी लेखक सलमान रूशी ने भी अपनी जगह लिस्ट में बनाई है।

Exit mobile version