सैन फ्रांसिस्को। अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद नाटकीय ढंग से एक के बाद एक घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। कभी कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर तो कभी कंपनी के घाटे की पूर्ति के लिए एलन मस्क की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर। कई चरणों में एलन मस्क करीब 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से हटा चुके हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सुविधाएं खत्म करने, वर्क फ्रॉम ऑफिस न करने वालों को बाहर करने जैसे फैसले भी वह ले चुके हैं। इस बीच रविवार को वह ट्विटर की पूर्व वाइस प्रेसिडेंट ऑफ वर्क ट्रांसफॉर्मेशन ट्रेसी हॉकिंस से वह कर्मचारियों के लंच पर भिड़ते नजर आए। हॉकिंस एक सप्ताह पहले तक ट्विटर में फूड प्रोग्राम देखती थीं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ट्विटर की ओर से प्रति व्यक्ति खाने पर 20 से 25 डॉलर खर्च किए जाते थे।
गौरतलब है कि टेसी द्वारा किए गए एक ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने साफ शब्दों में कहा कि ट्विटर ने करीब 13 मिलियन डॉलर की रकम बीते एक साल में फूड सर्विस पर खर्च की है। यह खर्च अकेले सैन फ्रांसिस्को में स्थित मुख्यालय में किया गया है। मस्क ने पूर्व कर्मचारी के दावे को गलत बताते हुए लिखा, ‘गलत। ट्वविटर ने एक साल में 13 मिलियन डॉलर की रकम हेडक्वॉर्टर में खाने पर खर्च की है। वहीं ऑफिस आने वाले लोगों की संख्या 25 पर्सेंट तक ही थी। कई बार तो यह 10 फीसदी ही रही। खाने वालों से ज्यादा संख्या तो ब्रेकफास्ट बनाने वालों की थी। यहां तक कि वे डिनर भी सर्व नहीं कर पाते थे क्योंकि बिल्डिंग में कोई होता ही नहीं था।’ वहीं कर्मचारियों का कहना है कि वहां पर आकर हो लंच टाइम में भी ऑफिस के काम कर सकते थे।