News Room Post

Musk’s Twitter Deal: शुक्रवार को एलन मस्क का हो जाएगा ट्विटर, कानूनी केस से बचने के लिए डील की फाइनल

elon musk and twitter

न्यूयॉर्क। आखिरकार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को खरीदने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ये सौदा शुक्रवार को होगा। मस्क और ट्विटर के बीच 44 अरब डॉलर के सौदे पर मुहर लग चुकी है। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बारे में अपने सह निवेशकों को बता भी दिया है। शुक्रवार को शाम 5 बजे तक हर हाल में मस्क को ट्विटर खरीद के डील को सील करना होगा। वरना उनपर कानूनी कार्रवाई होगी और कोर्ट में केस चलेगा। सूत्रों के मुताबिक बिनेंस, सिकोइया कैपिटल, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी समेत कई सह निवेशकों ने मस्क के वकीलों के जरिए डील के कागजात हासिल किए हैं।

डेलावेयर की अदालत में ट्विटर ने मस्क पर डील से हटने का केस कराया था। कोर्ट ने इस पर सुनवाई के बाद एलन मस्क से कहा था कि वो ट्विटर डील करने के बारे में 28 अक्टूबर तक फैसला लें। इस तारीख तक अगर उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण नहीं किया, तो केस चलेगा। इसके बाद ही मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। इस पर ट्विटर मैनेजमेंट और शेयर होल्डर्स तैयार हो गए थे। जानकारी के मुताबिक कई बैंक भी ट्विटर को खरीदने के लिए एलन मस्क को फंड देने पर राजी हो गए हैं। इन बैंकों के साथ समझौता हो रहा है। ये काम गुरुवार तक पूरा हो जाएगा।

एलन मस्क और ट्विटर की डील फाइनल होते देख माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के शेयर भी उछल गए। मंगलवार को ट्विटर के शेयर्स में 3 फीसदी तक की बढ़त हुई। ट्विटर के एक शेयर की कीमत करीब 53 डॉलर हो चुकी थी। जबकि, मस्क ने हर शेयर के लिए ट्विटर को 54.20 डॉलर का ऑफर दिया है। मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद इसके नियमों में काफी बदलाव आ सकते हैं। इसके अलावा तमाम कर्मचारियों की छुट्टी भी हो सकती है। इन सबको लेकर कर्मचारी पिछले दिनों अपनी नाराजगी खुलेआम जता भी चुके हैं। मस्क ने इससे पहले बॉट यानी फर्जी अकाउंट्स होने का आरोप लगाकर डील को रोक दिया था।

Exit mobile version