News Room Post

Elon Musk: ‘ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दूं?’, पोल में आम लोगों की राय ले रहे एलन मस्क, माफी भी मांगी, किया एक बड़ा एलान

elon musk

सैन जोस। एलन मस्क ने 42 अरब डॉलर खर्च कर ट्विटर को खरीदा। फिर कर्मचारियों की छुट्टी की। सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अफसरों को भी निकाल दिया। बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स को भी हटा दिया। खुद सीईओ बनकर कामकाज संभाल लिया। अब एलन मस्क ट्विटर के सीईओ का पद भी छोड़ने की सोच रहे हैं। एलन मस्क ने ट्विटर पर इसके लिए पोल कराया है। उन्होंने ट्विटर के यूजर्स से जानना चाहा है कि उनको सीईओ के पद पर बने रहना चाहिए या नहीं? मस्क ने इस पोल में कहा है कि इसके नतीजों को वो मानेंगे। साथ ही ये भी जानकारी दी है कि आगे से ट्विटर के लिए नीतिगत फैसले करने से पहले भी पोल कराया जाएगा।

मस्क ने पहले नीतिगत फैसले लेने से पहले पोल न कराने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि अब दोबारा वो ऐसी गलती नहीं करने वाले हैं। एलन मस्क ने पहली बार ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ने के लिए जनता की राय ली है। मस्क के इस ट्विटर पोल पर लोगों की राय आ रही है। अब तक के पोल में 57 फीसदी लोग उनके ट्विटर सीईओ पद से हटने के पक्ष में राय दे चुके हैं। जबकि, 43 फीसदी लोग इससे इत्तफाक नहीं रखते। मस्क ने ये भी कहा है कि ट्विटर के तमाम यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टेडॉन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी हैं। उन्होंने कहा है कि इन प्लेटफॉर्म का मुफ्त प्रचार अब ट्विटर पर नहीं किया जा सकेगा।

इससे पहले ट्विटर की ओर से एलान किया गया था कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और उनकी सामग्री को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स को बैन कर दिया जाएगा। कू एप का हैंडल भी ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है। इससे मस्क और इन कंपनियों के बीच तनातनी के आसार हैं। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स भी ट्विटर का प्रचार अपने यहां बंद कर सकते हैं।

Exit mobile version