News Room Post

Elon Musk: ट्विटर ने भारत में 11 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को किया बैन, शिकायतों के बाद लिया बड़ा एक्शन

ELON MUSK1

नई दिल्ली।एलन मस्क के ट्विटर संभालने के बाद से ही कई बदलाव आए हैं। ब्लू टिक से लेकर कई अकाउंट्स को बैन करने से लेकर कई नई चीजें की गई हैं। अब ट्विटर ने देश के कई ट्विटर अकाउंट्स को ब्लॉग कर दिया है, ये वो अकाउंट्स हैं, जो आतंकवाद को बढ़ावा या देश का सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे थे। ट्विटर ने ऐसे 1,843 अकाउंट्स को हटा दिया है। इससे पहले न्यूडिटी और सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन से जुड़े कई खातों को हटाया गया था। अब आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई हैं।

मासिक रिपोर्ट में दिया जवाब

ट्विटर ने अपनी कार्रवाई के बाद एक बयान भी जारी किया है, जिसमें अपनी मासिक रिपोर्ट में ट्विटर ने कहा है कि एक ही समय-सीमा में बहुत सारी शिकायतें मिली हैं, जिसकी संख्या 518 हैं, ये सारी शिकायतें भारत से ही मिली है। शिकायत आने के बाद ही ट्विटर ने कार्रवाई की और सबसे पहले 90 शिकायतों पर कार्रवाई की। शिकायतों की सूची में मानहानि के 51 मामले, दुर्व्यवहार/उत्पीड़न के 264 मामले, संवेदनशील व्यस्क सामग्री के 67 और घृणित आचरण 84 शिकायतें मिली हैं।इससे पहले चाइल्ड  सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन और कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाले 11,32,228 अकाउंट्स को बंद किया गया था।

 भारत समेत कई देशों पर की कार्रवाई

ट्विटर की मासिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने वैश्विक स्तर पर भारत और तुर्की समेत कई देशों पर कार्रवाई की है। हाल ही में एलन मस्क ने डेटा स्क्रैपिंग की बात की थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि ट्विटर एक्सेस करने लिए हर किसी का अकाउंट होना जरूरी है। इससे पहले कोई भी शख्स, जिसका ट्विटर पर अकाउंट नहीं भी होता था, वो भी ट्विटर की सामग्री देख और पढ़ लेता था लेकिन अब इसपर बदलाव किया जा सकता है। एलन ने ट्वीट कर लिखा था कि असमान्य यूजर्स हमारा डेटा लूट रहे हैं, और ये चीज सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा है।

Exit mobile version